अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की कंपनी बाइटडांस को TikTok के यूएस बिजनेस को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए 45 दिन दिए हैं. इसके बाद ट्रंप अमेरिका में TikTok को बैन कर देंगे. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि माइक्रोसॉफ्ट TikTok के अमेरिकी बिजनेस को खरीदने की बातचीत कर रहा है. अब खबर आई है कि ट्विटर ने भी ऐसी ही डील के लिए इच्छा जाहिर की है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने बाइटडांस से TikTok के यूएस बिजनेस को खरीदने की इच्छा जाहिर करने के लिए संपर्क किया है. इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से रॉयटर्स ने ये बताया है. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने ट्विटर की TikTok खरीदने की क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं.
TikTok नहीं खरीद सकता ट्विटर?
रॉयटर्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया, "ये बात साफ नहीं है कि ट्विटर माइक्रोसॉफ्ट की डील से बड़ी डील दे पाएगा और 45 दिन में इसे पूरा कर देगा." TikTok और ट्विटर की बातचीत शुरुआती दौर में होने की बात द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पहले रिपोर्ट की थी.
सूत्रों का कहना है कि ट्विटर का मार्केट कैप करीब 30 बिलयन डॉलर (3000 करोड़ डॉलर) है. ये लगभग TikTok के विनिवेश किए जाने वाली संपत्ति के बराबर ही है. सूत्रों ने कहा कि ट्विटर को डील के लिए अतिरिक्त कैपिटल जुटाना पड़ेगा.
ट्विटर को TikTok के सिर्फ अमेरिकी ऑपरेशन खरीदने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. ट्विटर के पास इतनी उधार लेने की क्षमता नहीं है. अगर वो निवेशकों का कोई समूह लाता है तो उसकी शर्तें मुश्किल होंगी. ट्विटर के अपने शेयरहोल्डर्स भी चाहेंगे कि वो अभी मौजूदा बिजनेस पर ही ध्यान दे.यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के प्रोफेसर एरिक गॉर्डन ने कहा
एक सूत्र ने कहा कि ट्विटर की शेयरहोल्डर प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक संभावित डील में मदद करने की इच्छुक है.
सूत्रों ने बताया कि ट्विटर ने निजी तौर पर ये भी जाहिर किया है कि माइक्रोसॉफ्ट की तुलना में उसकी डील की रेगुलेटरी समीक्षा कम होगी. साथ ही उस पर चीन से कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि वो चीन में एक्टिव ही नहीं है.
रिपोर्ट में बताया गया कि TikTok, बाइटडांस और ट्विटर ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)