बुधवार को बाजार का हाल
बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई. लेकिन सेकंड हाफ में शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखा गया. BSE का सेंसेक्स करीब 382 अंक लुढ़ककर बंद हुआ. 50 अंकों वाला NIFTY भी करीब 131अंक गिरकर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स में 1.24%, जबकि निफ्टी में 1.09% की गिरावट दर्ज की गई. सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद इंफोसिस में करीब 3.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे घटकर 73.60/$ पर बंद हुआ.
- सेंसेक्स 382 अंक फिसलकर 34,779 पर बंद हुआ
- निफ्टी 131 अंक गिरकर 10,453.05 के स्तर पर बंद हुआ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)