Share Market Prediction: बीते दिन सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. संसद में पेश हुए इकनॉमिक्स सर्वे से निवेशक खुश दिखे. मार्केट में हर तरफ अच्छी खरीदारी देखने को मिली. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.4% चढ़े. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) करीब 814 अंकों की तेजी के साथ 58,014 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) करीब 238 पॉइंट्स उछलकर 17,440 पर बंद हुआ था.
मार्केट एनालिस्ट मानते हैं चूंकि आज बजट पेश होना है, बाजार में आज भारी उठा-पटक हो सकती है. निफ्टी 1-2% ऊपर या नीचे मूवमेंट दिखा सकता है.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
सुबह जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब 0.5%% ऊपर ट्रेड कर रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. नैस्डैक कम्पोजिट 3.41% चढ़ा. S&P 500 इंडेक्स और डाउ जोन्स भी 1% से ज्यादा बढ़े.
सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.89% या 155 प्वांइट की उछाल के साथ 17,503.5 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 1 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,266 और उसके नीचे 17,192.2 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,411.8 और 17,483.8 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से ₹3,624.48 करोड़ रूपये की निकासी की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 3,648.65 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Tata Motors: दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स ने ₹1,516 करोड़ का नेट कंसोलिडेटेड लॉस दर्ज किया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 2,906.5 करोड़ का फायदा हुआ था. सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू ₹75,654 करोड़ से घटकर ₹72,229 पर आ गया.
Auto Stocks: टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर कंपनी, अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स, एस्कॉर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प जनवरी 2022 के लिए अपनी मंथली सेल्स डाटा जारी करेंगे.
IOC: पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी इंडियन ऑइल ने दिसंबर तिमाही के लिए ₹6,143 करोड़ का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल के इसी तिमाही में कंपनी को हुए 4,359 करोड़ के फायदे से करीब 41% ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू 35% बढ़कर 1,99,375.30 करोड़ पर पहुंच गया.
तिमाही नतीजे-
1 फरवरी को टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, एलेकॉन इंजीनियरिंग, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, आईएफबी इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, इंडोको रेमेडीज, जुबिलेंट इंग्रेविया, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर, पूनावाला फिनकॉर्प, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग, त्रिवेणी टर्बाइन, टीटीके प्रेस्टीज और वीआईपी इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आएंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)