Share Market Prediction: बीते दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. विदेशी बाजारों में रही कमजोरी का असर हमें घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 1.29% यानी 770 अंकों की कमजोरी के साथ 58,788 पर बंद हुआ था. जबकि, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 1.24% या करीब 220 पॉइंट्स गिरकर 17,560 पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं यहां से मार्केट में और गिरावट देखने को मिल सकती है. निफ्टी नीचे 17,000-16,800 के स्तर तक फिसल सकता है.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
सुबह साउथ कोरिया, हांगकांग और इंडोनेशिया के मार्केट में उछाल देखी जा रही है. वहीं, जापान के बाजार में मामूली कमजोरी है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स 2.44% टूटा. वहीं, Nasdaq कम्पोजिट 3.74% की कमजोरी के साथ बंद हुआ.
सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.3% या 53 अंको की तेजी के साथ 17,571.5 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 4 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,453.87 और उसके नीचे 17,347.53 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,723.87 और 17,887.53 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार से शुद्ध रूप से ₹1,597.54 करोड़ रूपये की निकासी की. घरेलू संस्थागत इन्वेस्टर्स (DIIs) ने भी बाजार में नेट रूप से 370.58 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे.
बल्क डील:
Dhani Services: नोमुरा सिंगापुर ने ₹153 प्रति शेयरके दर से कंपनी में 1 करोड़ इक्विटी शेयर्स खरीदे. वहीं, टमारिण्ड कैपिटल लिमिटेड ने ₹139.62 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी में 4 करोड़ इक्विटी शेयर्स की बिक्री की.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
ITC: दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 15% बढ़कर ₹4,056 करोड़ पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी कोनेट प्रॉफिट ₹3,526 करोड़ रहा था. सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 30% की उछाल दर्ज की गई.
Adani Power: 30 दिसंबर को खत्म हुए तिमाही के लिए अडानी पावर ने 218 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 288.7 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू ₹6,894.8 करोड़ से गिरकर ₹5,360.9 करोड़ पर आ गया (YoY).
Godrej Property: रियल स्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टी 400 करोड़ रूपये में डी. बी रियल्टी में 10% हिस्सेदारी लेगी. गुरुवार को गोदरेज प्रॉपर्टी का शेयर करीब 6.5% गिरकर बंद हुआ था.
तिमाही नतीजे-
04 फरवरी को टाटा स्टील, श्री सीमेंट, बैंक ऑफ इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन, वन 97 कम्युनिकेशंस, सीमेंस, आदित्य बिड़ला फैशन, अल्केम लेबोरेटरीज, एस्ट्रल, एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल, बिड़ला कॉर्पोरेशन, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, सिटी यूनियन बैंक, देवयानी इंटरनेशनल, गोदरेज एग्रोवेट, जुबिलेंट फार्मोवा, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, मिंडा कॉर्पोरेशन, मोंटे कार्लो फैशन, आरईसी, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, थर्मेक्स, वाडीलाल इंडस्ट्रीज और जी लर्न के तिमाही नतीजे आएंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)