Share Market Prediction: बीते दिन बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल इन्फेलेशन, ऑयल के प्राइस में बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में की गई भारी बिकवाली से मार्केट का सेंटीमेंट बिगड़ा था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.08% 656 अंको की गिरावट के साथ 60,098.82 पर और NSE निफ्टी (Nifty) 175 अंक या 0.96% कमजोर होकर 17,938.40 पर बंद हुआ था.
एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट राजेश पलवीय का मानना है कि अगर निफ्टी 17,850 के नीचे आता है तो मार्कट में और गिरावट देखने को मिल सकती है और इंडेक्स 17,700 से 17,600 के स्तर तक फिसल सकता है.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
सुबह साउथ कोरिया, जापान, इंडोनेशिया और हांगकांग के मार्केट में तेजी है. वहीं, ताइवान में करोबार लाल निशान में हो रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स और डाउ जोन्स करीब 1% गिरे. वहीं, नैस्डैक कम्पोजिट 1.15% नीचे बंद हुआ.
सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नेगेटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.39% या 71 प्वांइट नीचे 17,906 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 20 जनवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,839.13 और उसके नीचे 17,739.87 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,083.43 और 18,228.46 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 2,704.77 करोड़ रूपये के स्टॉक्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी बाजार में नेट रूप से 195.07 करोड़ रूपये के सेलर्स रहे.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Bajaj Auto: तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% गिरकर 1,214.19 करोड़ पर पहुंच गया. बीते साल इसी तिमाही में कंपनी को 1,556.28 करोड़ का फायदा हुआ था. ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 909.88 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,021.65 करोड़ रुपये हो गया.
Tata Communication: Q3FY22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7% घटकर 395.21 करोड़ रुपये रहा, जो Q3FY21 में 425.38 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू क्वार्टर ऑन क्वार्टर 4,174.02 करोड़ से बढ़कर 4,184.89 करोड़ हो गया.
HCL Technologies: कंपनी ने प्रभाकर अप्पाना को सीनियर वाईस प्रेसिडेंट और अपनी एडब्ल्यूएस इकोसिस्टम बिजनेस यूनिट के ग्लोबल प्रमुख के रूप में नियुक्त किया.
Jet Airways: कुलदीप शर्मा ने कंपनी के कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया.
तिमाही नतीजे-
20 जनवरी को हिंदुस्तान यूनिलीवर, बायोकॉन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, हैवेल्स इंडिया, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, एग्रो टेक फूड्स, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, साइएंट, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज, हैट्सन एग्रो प्रोडक्ट, लाइका लैब्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एमफैसिस, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, सास्केन टेक्नोलॉजीज, शॉपर्स स्टॉप, साउथ इंडियन बैंक, विमता लैब्स और वीएसटी इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आएंगे.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
20 जनवरी को Rallis इंडिया, स्टेर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूअबल एनर्जी, संघी इंडस्ट्रीज और सोभा की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)