ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: क्या हफ्ते के आखिरी दिन भी गिरेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर नजर

सुबह सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है. जापान, साउथ कोरिया और ताइवान के मार्केट में 1% से ज्यादा की गिरावट है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: कल गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.06% या 634 अंकों की कमजोरी के साथ 59,464 पर और NSE निफ्टी (Nifty) 1.01% या 181अंक गिरकर 17,757 पर बंद हुआ था. बढ़ती ग्लोबल महंगाई, ऑइल के प्राइस में बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में की गई भारी बिकवाली से मार्केट गिरा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का मानना शॉर्ट टर्म में हमें मार्केट में और गिरावट देखने को मिल सकती है. 17,650-17,600 का स्तर निफ्टी के लिए स्ट्रांग सपोर्ट जोन की तरह काम कर सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है. जापान, साउथ कोरिया और ताइवान के मार्केट में 1% से ज्यादा की गिरावट है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में कमजोरी जारी है. S&P 500 इंडेक्स 1.1% और नैस्डैक कम्पोजिट 1.3% गिरा. डाउ जोन्स भी करीब 0.9% नीचे बंद हुआ.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नेगेटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.83% या 148.5 प्वांइट नीचे 17,651.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 21 जनवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,622.37 और उसके नीचे 17,487.73 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,917.67 और 18,078.33 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

कल गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 4,679.84 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 769.26 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

HUL: FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर को तीसरे तिमाही में में 2,243 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जोकि पिछले साल इसी तिमाही में 1,921 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 11,862 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,092 करोड़ रुपये हो गया.

Havells India: कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 305.82 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि बीते वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को हुए 350.14 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से कम है. हालांकि कंपनी का राजस्व 3,175.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,664.21 करोड़ रुपये हो गया.

Surya Roshni: कंपनी को 123.17 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजे-

21 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, बंधन बैंक, सीएसबी बैंक, कैलिफोर्निया सॉफ्टवेयर, एलिक्सिर कैपिटल, ग्लैंड फार्मा, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, हेरिटेज फूड्स, हिंदुस्तान जिंक, आईडीबीआई बैंक, वोडाफोन आइडिया, आईनॉक्स लीजर, ज्योति लैब्स, कजारिया सिरेमिक्स, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, मैक्स वेंचर्स एंड इंडस्ट्रीज, ओरिएंटल एरोमैटिक्स, पायनियर डिस्टिलरीज, पीएनबी गिल्ट्स, पॉलीकैब इंडिया, पीवीआर, रैमको इंडस्ट्रीज, रतनइंडिया पावर, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, सुप्रीम पेट्रोकेम, सुप्रिया लाइफसाइंस, तानला प्लेटफॉर्म्स, विनाइल केमिकल्स, और वेंड्ट (भारत) के तिमाही नतीजे आएंगे.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

21 जनवरी को ट्राइडेंट और बांसवाड़ा सिंटेक्स की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×