Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट जारी रही थी. बाजार लगातार चौथे दिन टूटा था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.72% या 427 अंको की गिरावट के साथ 59,037 पर और NSE निफ्टी (Nifty) 0.79% या करीब 140 अंक नीचे 17,617 पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं कि शॉर्ट टर्म में मार्केट में वोलाटिलिटी के साथ गिरावट जारी रह सकती है. हालांकि, चूँकि पिछले कुछ सत्रों में मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिली है, सोमवार को मार्केट में कुछ उछाल की उम्मीद की जा सकती है.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
सुबह सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है. हांगकांग, साउथ कोरिया और ताइवान के बेंचमार्क इंडेक्स 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई. S&P 500 इंडेक्स 1.89% और नैस्डैक कम्पोजिट 2.72% टूटा. डाउ जोन्स में भी 1.3% की कमजोरी रही.
सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.88% या 155 प्वांइट नीचे 17,481.5 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 24 जनवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,499.47 और उसके नीचे 17,381.73 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,721.27 और 17,825.33 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 3,148.58 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार में नेट रूप से 269.36 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Reliance: दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 41.5% की तेजी दर्ज की गई. दिसंबर क्वार्टर (Q3FY22) में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल इसी तिमाही (Q3FY21) के 13,101 करोड़ की तुलना में 18,549 करोड़ रहा. कंपनी का रेवेन्यू ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 1,37,829 से बढ़कर 2,09,823 करोड़ पर पहुंच गया.
Yes Bank: दिसंबर क्वार्टर में यस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 77% बढ़कर ₹266 करोड़ हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 151 करोड़ का फायदा हुआ था. हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम 31% घटकर ₹1764 करोड़ रहा (ईयर ऑन ईयर).
Vodafone Idea: तीसरे तिमाही में कंपनी का नेट लॉस सालाना आधार पर ₹4,532.1 करोड़ से बढ़कर ₹7230 करोड़ पर पहुंच गया.
Prince Pipes: मिराए एसेट म्यूच्यूअल फण्ड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 4.92% से बढ़ाकर 5.79% किया.
तिमाही नतीजे-
24 जनवरी को एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, अपोलो पाइप्स, अपोलो ट्राइकोट ट्यूब्स, बर्गर किंग इंडिया, सेरा सेनेटरीवेयर, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, दीपक नाइट्राइट, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, जीआरएम ओवरसीज, हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, इंडियामार्ट इंटरमेश , किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, मेघमनी फिनकेम, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, म्यूजिक ब्रॉडकास्ट, द रैमको सीमेंट्स, रिलायंस होम फाइनेंस, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, शेमारू एंटरटेनमेंट, शिवा सीमेंट, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज , सुप्रीम इंडस्ट्रीज, और जेनसर टेक्नोलॉजीज के तिमाही नतीजे आएंगे.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
24 जनवरी को अल्ट्राटेक सीमेंट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)