Share Market Prediction: बीते दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज कि गई. बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली से मार्केट लगातार पांचवे दिन टूटा. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 2.62% यानी 1545 अंक गिरकर 57,491 पर और NSE निफ्टी (Nifty) 2.66% या 468 पॉइंट्स कमजोर होकर 17,149 पर बंद हुआ था.
GEPL कैपिटल के टेक्निकल रिसर्च एसोसिएट मलय ठक्कर का मानना है कि अगर निफ्टी 17,000 के स्तर कि नीचे आता है तो इंडेक्स और नीचे 16,700-16,750 के लेवल तक फिसल सकता है.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
सुबह सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है. जापान का निक्केई 225 और साउथ कोरिया का कोसपी इंडेक्स 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. S&P 500 और डाउ जोन्स करीब 0.3% चढ़ा. वहीं, नैस्डैक कम्पोजिट में 0.63% की तेजी रही.
सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.43% या 74 प्वांइट नीचे 16,983 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 25 जनवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,898.13 और उसके नीचे 16,647.17 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,499.73 और 17,850.37 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
बीते दिन सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 3,751.58 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार में नेट रूप से 74.88 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Axis Bank: दिसंबर क्वार्टर में एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 224% बढ़ते हुए 3,614 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी का रेवेन्यू 7,372.8 करोड़ से बढ़कर 8,653.4 करोड़ रहा (ईयर ऑन ईयर).
Burger King India: 30 दिसंबर को खत्म हुए तिमाही में कंपनी ने 15.15 करोड़ का लॉस दर्ज किया, जोकि पिछले साल के इसी तिमाही में कंपनी को हुए 29 करोड़ के नुकसान से कम है. सालाना आधार पर बर्गर किंग का रेवेन्यू 163.19 करोड़ से बढ़कर करीब 280 करोड़ पर आ गया.
Ramco Cement: दिसंबर तिमाही में रामको सीमेंट के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 60% की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 82.6 करोड़ रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 201 करोड़ का फायदा हुआ था.
तिमाही नतीजे-
25 जनवरी को मारुति सुजुकी इंडिया, सिप्ला ऑलसेक टेक्नोलॉजीज, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, एस्टेक लाइफसाइंसेज, बेस्ट एग्रोलाइफ, बर्नपुर सीमेंट, कैन फिन होम्स, कारट्रेड टेक, कॉस्मो फिल्म्स, डेक्कन सीमेंट्स, एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज, फेडरल बैंक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, आईसीआरए , मैक्रोटेक डेवलपर्स, मैक्स इंडिया, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, रेमंड, आरपीजी लाइफ साइंसेज, स्किपर, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, एसआरएफ, स्टार सीमेंट, सुंदरम मल्टी पैप, स्वराज इंजन, सिम्फनी, टीमलीज सर्विसेज, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स और उत्तम गैल्वा स्टील्स के तिमाही नतीजे आएंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)