ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का हाल, इन शेयरों पर नजर

अमेरिका के शेयर बाजारों में गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स 0.54% और नैस्डैक कम्पोजिट 1.4% टूटा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: बीते दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% नीचे बंद हुए थे. फेड के फैसले, बढ़ते ऑइल प्राइस और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक द्वारा बाजार में की जा रही भारी बिकवाली से बाजार गिरा था. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 581.21 अंक गिरकर 57,277 पर और NSE निफ्टी (Nifty) 168 पॉइंट्स कमजोर होकर 17,110 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार्टव्यू इंडिया के टेक्निकल रिसर्च मजहर मोहम्मद का मानना है अगर निफ्टी 17,309 के ऊपर जाता है तो इंडेक्स 17,600 की तरफ बढ़ सकता है. वहीं, अगर निफ्टी 16,836 के नीचे बंद होता है तो इंडेक्स 16,600 के स्तर तक फिसल सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह जापान और साउथ कोरिया के मार्केट में तेजी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2% ऊपर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ताइवान, हांगकांग और चीन में कारोबार लाल निशान में हो रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स 0.54% और नैस्डैक कम्पोजिट 1.4% टूटा. जबकि डाउ जोन्स फ्लैट बंद हुआ.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नेगेटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.33% या 56.5 प्वांइट नीचे 17,111 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 28 जनवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,923.83 और उसके नीचे 16,737.47 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,239.53 और 17,368.87 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 6,266.75 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 2,881.32 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Punjab National Bank: दिसंबर तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 123% बढ़ते हुए 1,126 करोड़ पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹506 करोड़ रहा था. इसी समय बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम ₹7,803.2 से बढ़कर ₹8,345.8 पर पहुंच गया.

Indus Tower: टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी इंडस टॉवर ने दिसंबर तिमाही में 1,570 करोड़ रूपये का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल के इसी तिमाही में कंपनी को हुए 1,558 करोड़ से ज्यादा है. सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 6,736 करोड़ से बढ़कर 6,927 करोड़ हो गया.

KPR Mill: कंपनी 7 फरवरी को शेयरों की बायबैक (Buyback) पर विचार करेगी.

Route Mobile: रूट मोबाइल ने दिसंबर तिमाही में 48.2 करोड़ रूपये का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 37.6 करोड़ का फायदा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 385 करोड़ से बढ़कर 562 करोड़ हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजे-

28 जनवरी को लार्सन एंड टुब्रो, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, वेदांत, 3i इन्फोटेक, एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, अरविंद स्मार्टस्पेस, असाही इंडिया ग्लास, अतुल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बजाज हेल्थकेयर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, केयर रेटिंग, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, चंबल फर्टिलाइजर्स, केमप्लास्ट सनमार, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, दीपक फर्टिलाइजर्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, हैप्पीस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, कर्नाटक बैंक, मैरिको, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, इंफो एज, ओबेरॉय रियल्टी, सुजलॉन एनर्जी , टाटा कॉफी, यूनाइटेड ब्रुअरीज, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी, और जेनोटेक लेबोरेटरीज के तिमाही नतीजे आएंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×