भारत में रविवार को COVID-19 वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में Covishield और Covaxin वैक्सीन के इमर्जेंसी यूज की मंजूरी का ऐलान किया है. ऐसे में अब सबकी नजरें टीकाकरण की आगामी प्रक्रियाओं पर टिकी हुई हैं.
बता दें कि दिसंबर की शुरुआत में, सरकार ने मोबाइल ऐप ‘Co-WIN’ का ऐलान किया था, जिसमें वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया शामिल होगी. इस ऐप में रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीन लगने और इसके बाद होने वाले प्रभावों को ट्रैक किया जाएगा.
ये मोबाइल ऐप कैसे काम करता है? इसपर रजिस्ट्रेशन कैसे होगा? इस ऐप को पब्लिक के लिए लॉन्च होने में हालांकि अभी वक्त है. उससे पहले जानिए इससे जुड़ी अहम बातें.
क्या सभी भारतीयों का कोविड-19 वैक्सीन लेना अनिवार्य है?
नहीं. कोविड-19 के लिए टीकाकरण स्वैच्छिक है. हालांकि, सरकार ने प्रेस रिलीज में कहा कि बीमारी से बचाव के लिए और परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों समेत निकट संपर्क में संक्रमण रोकने के लिए कोविड-19 वैक्सीन का पूरा शेड्यूल लेने की सलाह दी जाती है.
वैक्सीन लेने के लिए मुझे क्या करना होगा?
वैक्सीन लेने के लिए पहला कदम Co-WIN ऐप पर रजिस्टर करना है.
वैक्सीनेशन के लिए Co-WIN मोबाइल ऐप पर रजिस्टर कराना अनिवार्य है?
हां. कोविड-19 के टीकाकरण के लिए लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के बाद ही साइट और समय की जानकारी लाभार्थी के साथ शेयर की जाएगी.
Co-WIN ऐप कैसे काम करता है?
ऐप के दो हिस्से हैं- पहला, जिसका इस्तेमाल लाभार्थी द्वारा किया जाएगा, और दूसरा, जो एक बैक-एंड मॉड्यूल होगा, जिसका उपयोग वैक्सीनेटर द्वारा किया जाएगा.
- मोबाइल ऐप से सेल्फ-रजिस्ट्रेशन में मदद मिलने की उम्मीद है.
- वैक्सीनेशन के लिए तारीख, समय और स्लॉट देना.
- लाभार्थी की पहचान.
- वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए समय और तारीख बताना.
- साइड-इफेक्ट्स, असामान्य लक्षणों आदि की निगरानी.
- ऐप प्रशासन को ये भी बताएगा कि कितने वैक्सीन सेशन आयोजित किए गए हैं, कितने लोग इसमें शामिल हुए हैं, और कितने लोग इससे अलग हुए.
ऐप पर कौन रजिस्टर कर सकता है?
जो लोग नीचे दी गई कैटेगरी में फिट होते हैं और जो कोरोना वायरस वैक्सीन लेना चाहते हैं, वो ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं:
- स्वास्थ्य कर्मचारी
- फ्रंटलाइन कर्मचारी
- 50 साल से अधिक उम्र के लोग
- जिनकी उम्र 50 साल के कम है, लेकिन वो को-मॉर्बिड हैं.
क्या मोबाइल ऐप को अभी डाउनलोड किया जा सकता है?
इस ऐप को अभी डेवलप किया जा रहा है. इसे अभी एंड्रॉयड/आईओएस के लिए लॉन्च नहीं किया गया है.
क्या ये ऐप फ्री होगा?
हां. सरकार ने हाल ही में रिलीज SOP में कहा है कि ऐप सभी प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए कोई डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- ड्राईविंग लाइसेंस
- हेल्थ इंश्योरेंस
- श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
- महात्मा गांधी नेशनल रूरल इंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA) जॉब कार्ड
- सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक
- पासपोर्ट
- पेंशन के कागज
- वोटर पहचान पत्र
- केंद्रीय/राज्य सरकार/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र
क्या रजिस्ट्रेशन/वैक्सीनेशन के समय फोटो आईडी की भी जरूरत पड़ेगी?
हां. ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल की गई फोटो आईडी को वैक्सीनेशन के समय अपने पास रखें.
कैसे मालूम चलेगा कि रजिस्ट्रेशन सफल रहा?
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद, लाभार्थी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वैक्सीनेशन की तारीख, जगह और समय एसएमएस किया जाएगा.
ऐप कब लॉन्च होगा?
इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)