ADVERTISEMENTREMOVE AD

Omicron वेरिएंट को लेकर भारत में बढ़ी सख्ती, महाराष्ट्र-कर्नाटक ने कड़े किए नियम

ब्रिटेन, जर्मनी और इटली में नए Omicron Variant के मामले सामने आए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस (COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद कई देशों में इसको लेकर डर है. ब्रिटेन, जर्मनी और इटली में इसके मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से कई देशों ने यात्रा में प्रतिबंध के नियम कड़े किए हैं. भारत में नए वेरिएंट के कारण कई राज्यों ने प्रतिबंध लगाए गए हैं. महाराष्ट्र में 10 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. कर्नाटक और दूसरे राज्यों ने भी नए नियम बनाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन वेरिएंट (बी.1.1.529) को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' करार किया है.

कर्नाटक में बढ़ाई जाएगी स्क्रीनिंग

कर्नाटक सरकार ने कोविड मामलों में वृद्धि और नए वेरिएंट के बीच कड़े एहतियाती उपायों को लागू करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में 27 नवंबर को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया है कि एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है.

दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हॉन्गकॉन्ग से आने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट कराना होगा और जिन यात्रियों का टेस्ट पॉजिटिव आता है, उन्हें 10 दिन आइसोलेशन में रहना होगा.

0

महाराष्ट्र में 10 देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी

महाराष्ट्र सरकार ने CM उद्धव ठाकरे के निर्देश पर कम से कम उन 10 देशों से राज्य में आने वाले हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है, जहां कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता चला है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के परामर्श से उन सभी यात्रियों की लिस्ट उपलब्ध कराएगा, जो पिछले 14 दिनों में विदेश से मुंबई महानगर क्षेत्र में आए हैं.

अधिकारी उन 10 'उच्च जोखिम वाले देशों' से यहां पहुंचे यात्रियों की जांच करेंगे, जहां ओमाइक्रोन का पता चला है. ये देश हैं - दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, ब्राजील, चीन, इजराइल, बेल्जियम, हांगकांग, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और अन्य.

विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नगरपालिका आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ओमाइक्रोन से संभावित खतरों से निपटने के लिए हर संभव उपाय करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रियों को क्वॉरन्टीन करेगा लखनऊ

दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हॉन्गकॉन्ग से लखनऊ आने वाले यात्रियों को नए वेरिएंट के खिलाफ एहतियात के तौर पर 10 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में जाना होगा. ये लखनऊ के उन लोगों पर भी लागू होगा जो इन देशों की यात्रा से लौट रहे हैं.

27 नवंबर को इमिग्रेशन और एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के साथ बैठक करने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा, "सभी विदेशी यात्रियों का हवाई अड्डे पर ही RT-PCR के माध्यम से टेस्ट किया जाएगा."

इन देशों के यात्रियों को 10 दिन होम-आइसोलेशन नियम का पालन करना होगा, भले ही एयरपोर्ट पर उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया हो. देशों के यात्रियों का इन तीनों के अलावा पॉजिटिव टेस्ट करने पर ही घर पर खुद को क्वॉरन्टीन करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने की प्रभावित देशों से फ्लाइट रोकने की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर उन देशों से फ्लाइट रोकने की अपील की है, जो नए वेरिएंट से प्रभावित हैं.

केजरीवाल ने लेटर में लिखा, "हमें नए वेरिएंट को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. यूरोपियन यूनियन सहित कई देशों ने प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा रोक दी है. मैं आपसे इन क्षेत्रों से उड़ानें तत्काल प्रभाव से बंद करने की अपील करता हूं. अगर कोई प्रभावित व्यक्ति भारत में प्रवेश करता है तो इस संबंध में कोई भी देरी हानिकारक साबित हो सकती है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'घबराने की जरूरत नहीं' - ICMR

वेरिएंट को लेकर बढ़ती चिंताओं को बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही, ICMR ने लोगों से कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×