ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid19: केरल में 51,739 नए केस, BA.2 सब-वेरिएंट में भी बढ़ोतरी, बड़े अपडेट

भारतीय विदेश विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस (Covid19) के नए मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 2.86 लाख कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा लगभग 3.06 लाख मरीज रिकवर हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या अब 22 लाख से अधिक हो गई है. बता दें कि भारत में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.59 हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइए जानते हैं कोरोना वायरस से संबंधित भारत के राज्यों के बड़े अपडेट्स...

  • नेशनल सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल (NCDC) के निदेशक सुजीत सिंह ने कहा कि ओमिक्रॉन का बीए.2 सब-वेरिएंट भारत में तजी से फैल रहा है.

  • महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण कोरोना पॉजिटिव हुए.

  • भारतीय विदेश विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

0
  • केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 51,739 नए ​​मामले रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 42,653 कोरोना मरीज ठीक हुए और 11 मरीजों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,489 है.

  • कर्नाटक में कोरोना वायरस के 38,083 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 67,236 मरीज ठीक हुए और 49 मरीजों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,28,711 और पॉजिटिविटी रेट 20.44% है.

  • तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 28,515 नए मामले सामने आए. इस दौरान 53 मरीजों की मौत हुई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,13,534 हैं.

  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 25,425 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 36,708 मरीज ठीक हुए. इस दौरान 42 मरीजों की मृत्यु हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,87,397 है.

  • पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,608 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इस दौरान 15,216 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 55,725 है और पॉजिटिविटी रेट 9.02% है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 13,374 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,09,493 है.

  • गुजरात में कोरोना वायरस के 12,911 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 22 मरीजों की मौत हुई और 23,197 मरीज डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,17,884 है.

  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 8,901 मामले रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 16,786 मरीजों को डिस्चार्ज किया गयाऔर 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलो की संख्या 72,393 है और पॉजिटिविटी रेट 4.98% है.

  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोन वायरस के 4,959 नए मामले सामने आए और 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई. सक्रिय मामलों की संख्या 46,657 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • असम में कोरोना वायरस के 3,677 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 4,545 मरीज डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,175 है.

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,291 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इस दौन 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 9,397 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 33,175 है और पॉजिटिविटी रेट 9.56% है.

  • दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है, सरकार द्वारा ऑड-ईवन नियम के बिना बाजार खोलने की इजाजत दी गई है. सरकारी दफ्तर पूरी क्षमता के साथ चलेंगे, एलजी रेस्तरां, बार और सिनेमा हॉल 50% क्षमता तक संचालित होंगे. अधिकतम 200 व्यक्तियों के अधीन स्थल की 50% क्षमता के साथ विवाह संबंधी सभाएं आयोजित की जाएंगी.

  • मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,384 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 5,686 रिकवरी हुईं और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई. मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 18,040 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×