दिल्ली (Delhi) में 1 जनवरी को रिकॉर्ड कोविड -19 (Covid-19) के 2,716 ताजा मामलों सामने आए हैं. नए साल के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिन की तुलना में 51% अधिक दैनिक कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.64% तक पहुंच गई है.
राजधानी में कोरोना संबंधित एक मौत भी दर्ज की गई.
शुक्रवार, 31 दिसंबर को 2.44 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 1,796 कोविड -19 नए मामले सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है.
इस बीच, दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले शनिवार, 1 जनवरी को 31 नए मामलों के साथ बढ़कर 351 हो गए. गौरतलब है कि दिल्ली में महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन मामले हैं.
कोरोना मामलों में वृद्धि तब भी जारी है जब राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (GRAP) के तहत 'येलो अलर्ट' लागू किया गया है.
हरियाणा: गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में सिनेमा हॉल बंद
हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी को गुरुग्राम, फरीदाबाद और तीन अन्य जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद कर दिए हैं.
सरकारी और निजी कार्यालय 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)