ADVERTISEMENTREMOVE AD

Omicron: दिल्ली में अब कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

कोविड मरीजों को किसी भी दिक्कत के दौरान मदद के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार (Delhi) कोविड -19 (Covid-19) के सभी पॉजिटिव सैंपल को तत्काल प्रभाव से जीनोम टेस्ट के लिए भेजना शुरू करेगी ताकि कोरोनोवायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के प्रसार को ट्रैक किया जा सके. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 20 दिसंबर को एलजी की अध्यक्षता में आयोजित डीडीएमए की बैठक के बाद यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अभी तक केवल हम एयरपोर्ट पर जो लोग आ रहे थे, उनकी जांच कर रहे थे. आज की बैठक में अब हमने यह तय किया है कि जितने भी पॉजिटिव केस दिल्ली के अंदर निकलेंगे, उन सभी को हम जिनोम टेस्टिंग के लिए भेजेंगे.”

“हम कोरोना के 100 फीसद पॉजिटिव केस की जांच करेंगे कि उस व्यक्ति में कोरोना है, तो कौन सा वाला कोरोना है? उसमें डेल्टा वाला कोरोना है या ओमिक्रॉन वाला कोरोना है. इससे पता चलेगा कि दिल्ली के अंदर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, तो यह कौन से केस बढ़ रहे हैं.”
सीएम अरविंद केजरीवाल

कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी

जारी प्रेस रिलीज के अनुसार केजरीवाल सरकार ने कोविड मरीजों को किसी भी दिक्कत के दौरान मदद के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी किया है.

0
“यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करता है. इसमें तीन शिफ्टों में 25 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जो 600 से 700 कॉल अटेंड कर सकते हैं…कोई भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ऑक्सीजन सिलेंडर, टेली परामर्श, पल्स ऑक्सीमीटर, मेडिसिन किट, वैक्सीनेशन, अस्पताल में बेड की उपलब्धता, होम आइसोलेशन, एंबुलेंस सेवा, टेस्ट समेत अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है”

साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि होम आइसोलेशन प्रोग्राम को और अधिक मजबूत करने और अच्छे से प्रबंधन के लिए 23 दिसंबर को एक अहम बैठक किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×