ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन की कमी को लेकर राज्यों ने उठाई आवाज, स्वास्थ्य मंत्री ने किया बचाव

वैक्सीन आपूर्ति को लेकर राज्यों के विरोध और वैक्सीनेशन के सरकारी आंकड़े भी कुछ और बयां कर रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर के संकेत मिल रहे हैं, इस बीच तमाम एक्सपर्ट तेजी से वैक्सीनेशन की सलाह दे रहे हैं. लेकिन अब तक वैक्सीन की कमी के आरोप लग रहे हैं. कुछ राज्यों ने एक बार फिर कहा है कि उनके पास पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. लेकिन हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने इसके जवाब में कहा है कि राज्यों को पहले से ही वैक्सीन आवंटन की जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मांडविया ने लगातार 6 ट्वीट से उन आरोपों को नकारने की कोशिश की है, जिनके अनुसार राज्यों को वैक्सीनेशन स्पीड बनाए रखने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मांडविया ने कहा कि सिर्फ लोगों में घबराहट पैदा करने के लिए (वैक्सीन की उपलब्धता पर) निरथर्क बयान दिया जा रहा है.

लेकिन हाल में वैक्सीन आपूर्ति को लेकर राज्यों के विरोध और वैक्सीनेशन के सरकारी आंकड़े कुछ और ही कहानी बता रहे हैं.

वैक्सीनेशन की रफ्तार में गिरावट

राज्यों की सबसे बड़ी शिकायत है वैक्सीन आपूर्ति एक रफ्तार से नहीं हो रही है. 21 जून से केंद्र सरकार ने वैक्सीन खरीदने की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली थी. 'न्यू पॉलिसी' के पहले दिन 21 जून को लगभग 91 लाख लोगों को डोज लगाए गए. 21 जून से 27 जून के बीच के 1 हफ्ते में कुल लगभग 4 करोड़ डोज लगाए गए. लेकिन ये स्पीड आगे नहीं बनी रही. 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच के सप्ताह में मात्र 2.3 करोड़ डोज ही लगाए गए.

21 जून के बाद से हर दिन 60 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था. लेकिन इस लक्ष्य को केवल 3 जुलाई को पार किया जा सका. केंद्र सरकार ने ये दावा किया है कि 2021 के अंत तक भारत के 100% लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेट कर दिया जाएगा, लेकिन इस लक्ष्य को पाने के लिए हर रोज कम से कम 80 लाख डोज लगाने हैं. मौजूदा हालात देखते हुए ये टारगेट काफी मुश्किल लग रहा है.

दिल्ली से लेकर केरल तक वैक्सीन को लेकर राज्यों के आरोप

दिल्ली

दिल्ली सरकार ने मंगलवार 13 जुलाई को बुलेटिन जारी करके बताया कि दिल्ली का वैक्सीन स्टॉक के केवल 2 दिन और चलने की उम्मीद है .लेकिन मंगलवार को भी कई केंद्र बंद रहे क्योंकि दिल्ली में सोमवार की शाम 1 दिन से भी कम समय के लिए स्टॉक था. केंद्र ने दिल्ली को तब तक ताजा स्टॉक उपलब्ध नहीं कराया था. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि वैक्सीन की कमी के कारण मंगलवार को 500 केंद्र बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश

वैक्सीन के पर्याप्त स्टाफ की कमी के कारण आंध्र प्रदेश में अब केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की माताओं और विदेश यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है.राज्य अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश को जुलाई में 50 लाख डोज देने का वादा किया था. बावजूद इसके कोविन पोर्टल के अनुसार जुलाई में यहां 30 लाख लोगों को दूसरा डोज लगना है लेकिन अब तक मात्र 6 लाख लोगों को ही लग सका है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार के अनुसार उनके पास 1 दिन में 15 लाख डोज लगाने की क्षमता है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार पिछले सप्ताह 70 लाख खुराक आ गई थी, लेकिन वो मात्र 3 दिनों में खत्म हो गई. यहां तक कि महाराष्ट्र विधानसभा ने हाल ही में एक प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार से अगले 3 महीने में प्रतिमाह 3 करोड़ डोज की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु

तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यन के अनुसार राज्य को लगभग 11.5 करोड़ डोज की जरूरत है, लेकिन उसे अब तक मात्र 1.67 करोड़ डोज ही प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर तमिलनाडु के वैक्सीन आवंटन में असंतुलन की बात कही और इसके लिए एक करोड़ डोज के विशेष आवंटन की मांग की.

यहां तक कि बीजेपी की सहयोगी BJD शासित ओडिशा में भी 30 जिलों में से 24 जिलों में वैक्सीन खत्म हो जाने की रिपोर्ट सामने आई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 33 जिलों में से 25 जिलों में वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन रोक दिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अपने ट्वीट में कहा कि "जुलाई में राज्यों में वैक्सीन के कितने डोज उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने राज्यों को 19 जून, 2021 को ही दे दी थी"

"राज्यों को ये अच्छी तरह से पता है कि उन्हें कब और कितनी मात्रा में वैक्सीन डोज मिलेंगे. केंद्र सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि राज्य सरकारें जिला स्तर तक वैक्सीनेशन का काम सही योजना बनाकर कर सकें".
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने पहले से ही ये दावा किया है कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जबकि राज्य सरकारें अपनी पूरी क्षमता के साथ वैक्सीनेशन ड्राइव नहीं चला पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास इतनी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं. राज्यों ने अब एक बार फिर वैक्सीन की कमी को लेकर आवाज उठाई तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सरकार का बचाव करने उतर गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×