ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO की चेतावनी-यूरोप में कोविड विस्फोट की आशंका,दिल्ली में रिकॉर्ड

देश में राजनीतिक मुद्दों से ज्यादा इस समय जरूरी है कि महामारी के लिए कुछ उचित कदम उठाए जाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में Covid-19 का कहर जारी है, इस बीच यूरोप में कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा दर्ज किया गया है. WHO के रिजनल डॉयरेक्टर Hans Kluge ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यूरोप में कोरोना विस्फोट देखा जा सकता है. यहां कोरोना केसेज को 1 मिलियन और बढ़ने में मात्र कुछ ही दिन लगेंगे. बता दें गुरुवार को यूरोप में 12 मिलियन केसेज दर्ज किए गए.

क्लज ने आगे बताया कि हालात और भी दूभर हो रहे हैं. ऐसे में सभी को जरूरी सावधानी रखनी चाहिए. स्कूलों में सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा है, पर उन्हें बंद भी नहीं रख सकते, इससे अभी की पीढ़ी का काफी नुकसान होगा.

देश में राजनीतिक मुद्दों से ज्यादा इस समय जरूरी है कि महामारी के लिए कुछ उचित कदम उठाए जाएं. सिर्फ मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर के ही हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं. ये हमारे लिए सीख ही है ताकि हम भविष्य में इससे भी खतरनाक वायरस को झेलने के लिए तैयार रहें.
हैंस क्लज - डब्ल्यूएचओ, रीजनल डायरेक्टर, यूरोप

दिल्ली सरकार का आंकड़ा

वहीं दूसरी ओर भारत में भी कोरोना अपनी पैठ जमाए हुए है. 5 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 6,715 नए केसेज दर्ज किए गए. जबकि एक ही दिन में मौतों की संख्या 66 रही और 5,289 लोग कोरोना से ठीक भी हुए.

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि राजधानी में अभी तक 4,16,653 केस दर्ज किए गए हैं. जिनमें 3,71,155 लोग रिकवर हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 38,729 है. जबकि 6,769 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×