बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे चुनाव अभियान का आगाज. पुष्पम प्रिया की पार्टी को चुनाव से पहले ही लगा झटका. उपेंद्र कुशवाहा का पार्टी में कुशवाहा उम्मीदवारों का दिख रह दबदबा. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.
1. बीजेपी अध्यक्ष करेंगे बिहार चुनाव की कैंपेनिंग का आगाज
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का नामांकन खत्म होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब धारदार कैंपेनिंग की शुरूआत करने जा रहे हैं. वह गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित कर कैंपेनिंग का आगाज करेंगे. बिहार के एक दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
नड्डा आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. नड्डा दोपहर दो बजे वे गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम साढ़े पांच बजे जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय, पटना के अटल सभागार में बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित बैठक में भाग लेंगे, जिसमें पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, सांसद, विधान सभा प्रत्याशी, विधान सभा प्रभारी, विधान सभा संयोजक, विधान सभा विस्तारक और विधान सभा के प्रभारी उपस्थित रहेंगे.
2. रितु जायसवाल को टिकट
लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने मुखिया रितु जायसवाल को टिकट दिया है. रितु परिहार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, "आप मुखिया के तौर पर सराहनीय काम कर रही हैं. मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि विश्वास है कि आप अपने क्षेत्र में भी इसी तरह का काम करेंगी."
जायसवाल आईएएस अधिकारी की पत्नी हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षक की नौकरी छोड़कर उन्होंने जनसेवा का काम शुरू किया है. सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के सुदूर राज सिंहवाहिनी पंचायत में अपने काम के लिए उन्हें उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड मिल चुका है.
3. पुष्पम प्रिया की पार्टी को बड़ा झटका
बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लूरल्स पार्टी (Plurals Party) को झटका लगा है. प्लूरल्स पार्टी के 28 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो गया है. इस बात की जानकारी पुष्पम प्रिया ने खुद दी है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "प्लूरल्स उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 खारिज! लोकतंत्र अमर रहे!"
पहले चरण के लिए प्लूरल्स पार्टी की तरफ से 61 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, जिसमें से केवल 33 नामांकन स्वीकार किए गए हैं. 28 नामांकन को खारिज कर दिया गया है. वहीं, प्लूरल्स पार्टी ने दूसरे फेज के लिए भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिसमें 13 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं.
4. 100 सीटों पर लड़ेगी RLSP
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इनमें से अधिकतर उम्मीदवार कुशवाहा ही होंगे. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों चरण मिलाकर 100 उम्मीदवार उतार रही RLSP में करीब 40% कुशवाहा हैं.
हाल ही में महागठबंधन से अलग हुए उप्रेंद्र कुशवाहा ने बीएसपी और AIMIM के साथ मिलकर नया गठबंध बनाया है. गठबंधन में तीन पार्टियां होने के बावजूद, उम्मीदवारों में एहमियत अभी RLSP को ही मिलती दिख रही है.
5. आचार संहिता उल्लंघन के 111 मामले दर्ज
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बिहार में आचार संहिता लागू है. अब तक, इसके उल्लंघन के करीब 111 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए भी पुलिस एकदम एक्शन में है. पुलिस ने WhatsApp से शराब का ऑर्डर लेने वाले एक कपल को गिरफ्तार किया है.
वहीं, पुलिस अवैध शस्त्रों को भी जब्त कर रही है. सरकारी डेटा के मुताबिक, अभी तक 1 हजार से ज्यादा अवैध शस्त्रों को जब्त किया गया है. 60 हजार से ज्यादा शस्त्रों के लाइसेंस को वेरिफाई किया गया है.
आचार संहिता उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले अवैध बैठक, VIP लाइट और झंडा के दुरुपयोग के तहत दर्ज किए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)