'मोदी की गारंटी' के नाम से छत्तीसगढ़ चुनाव (Chhattisgarh Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बड़ी घोषणाओं में एम्स (AIIMS) की तर्ज पर अस्पताल, आईआईटी की तर्ज पर कॉलेज, राम मंदिर दर्शन और गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देना शामिल है.
सिलेंडर में कांग्रेस को टक्कर- इलाज के लिए एक जैसी योजना
गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर
विवाहित महिलाओं के लिए 12,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी
18 लाख प्रधानमंत्री आवास की घोषणा की है साथ ही 2 सालों में हर घर नल से जल योजना (इस योजना का ऐलान भी महिला वोटरों को ध्यान में रखकर किया गया है)
महिला वोटरों को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक की सहायता की जाएगी साथ ही सस्ती दवाइयों के लिए 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे
गरीब परिवार की लड़कियों के जन्म पर 1.5 लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र
वहीं कांग्रेस का घोषणा पत्र आना अभी बाकी है लेकिन पार्टी ने अपने ऐलानों में कहा है कि सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में जमा होगी, साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों के ऋण माफ होंगे. साथ ही गरीब वर्गों के लिए कांग्रेस ने 10 लाख तक का इलाज फ्री करवाने का ऐलान किया है.
किसानों को लुभाने में बीजेपी पीछे? मजदूरों के वोट के लिए दोनों की एक जैसी योजना
कृषि उन्नति योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से होगी, साथ ही किसानों को एकसाथ भुगतान किया जाएगा, धान खरीदी से पहले बारदान भी मिलेगा.
तेंदुपत्ता संगग्रहण के लिए 5500 रुपये प्रति मान बोरा, 4500 रुपये का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को दिया जाएगा.
भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को हर साल 10000 रुपये दिए जाएंगे.
वहीं कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की है. किसानों से 'तिवरा' को भी समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने की घोषणा की गई है. प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी और भूमिहीन मजदूरों को 7 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.
युवाओं के लिए बीजेपी की बड़ी घोषणाएं
युवाओं और बेरोजगारी को लेकर 1 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की गई है
तुंहर दुवार के तहत 1.5 लाख बेरोजगारों की भर्ती का वादा किया गया
AIIMS की तर्ज पर CIMS - छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
IIT की तर्ज पर CIT - छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी का वादा किया गया है
कॉलेज जाने के लिए छात्र-छात्राओं को सीधे खाते में ट्रेवल अलॉवंस दिया जाएगा
युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा
इनोवेशन हब की बात भी कही गई है जिसके तहत 6 लाख रोजगार पैदा होने का जिक्र है
कांग्रेस ने अपने भाषणों में आगामी सालों में 700 नए ग्रामीण आईटी पार्क की स्थापना करने की बात कही है, सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे. सरकारी स्कूलों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है.
'मोदी की गारंटी' के सामने कांग्रेस का जातिगत सर्वे-200 यूनिट फ्री बिजली भारी
छ्त्तीसगढ़ वासियों के लिए अयोध्या में रामलला दर्शन करवाने का ऐलान
CGPSC घोटाले की जांच का वादा किया गया है
भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग और शिकायत के लिए वेब पोर्टल की घोषणा की गई है
दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने का ऐलान किया गया है.
वहीं कांग्रेस ने जातिगत जनगणना करवाने का ऐलान किया है, 200 यूनिट तक फ्री बिजली की घोषणा की है. बता दें कि 2018 में हुए चुनाव के पहले कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र का पार्टी की जीत में अहम योगदान था. अब देखना ये होगा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र 'मोदी की गारंटी' को कितनी टक्कर देता है.
रमन सिंह बोले- समाज के सभी वर्गों को समाहित करने का काम हुआ है
बीजेपी के घोषणापत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, "बीजेपी का घोषणापत्र बहुत अच्छा है, समाज के सभी वर्गों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है... इस घोषणापत्र में समाज के सभी वर्गों को समाहित करने का काम हुआ है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)