ADVERTISEMENT

Dwarka Election Result: गुजरात के द्वारका से BJP के पाबुधा वीरमभ मानेक जीते

Dwarka Assembly Election 2022 के Result से जुड़े लाइव अपडेट यहां देखें

Dwarka Election Result: गुजरात के द्वारका से BJP के पाबुधा वीरमभ मानेक जीते
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Assembly Election Result 2022 Live Updates: गुजरात विधानभा चुनाव 2022 में नतीजों की घड़ी आ चुकी है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी नतीजों से जुड़े सभी जरूरी अपडेट लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Chunav) में 182 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अब चलते हैं गुजरात के द्वारका विधानसभा में, जो जामनगर लोकसभा सीट के तहत आती है.

Also Read: Gujarat Election Result | Himachal Pradesh Election Result | Bypoll Election Results

ADVERTISEMENT

द्वारका विधानसभा

द्वारका विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के पाबुधा वीरमभ मानेक, कांग्रेस के मालूभाई कंडोरिया और आम आदमी पार्टी के नकुम लखमनभाई बोघाभाई के बीच है.

2017 में इस सीट पर BJP के पबुभ विरंभ मानेक ने जीत हासिल की थी. इसमें दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अहीर मेरामन मरखी रहे थे.

2012 में ये सीट BJP के खाते में आई थी और पबुभ विरंभ मानेक यहां से जीते थे. कांग्रेस के अहीर कनोडिया मुलुभाई रणमंकभाई दूसरे नंबर पर रहे थे.

ADVERTISEMENT

2022 विधानसभा चुनाव

2022 विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दिखाई दी है. 182 विधानसभा सीटों के लिए यहां 2 चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इसमें 1621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर थी. पहचे चरण में 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे.

दूसरे चरण में 93 सीटों पर 833 कैंडीडेट मैदान में थे. इसमें 69 महिला उम्मीदवार और 285 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे.

गुजरात में टोटल 4.91 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हैं, इसमें 51.6% महिला वोटर 48.4% पुरूष मतदाता हैं. इसके अलावा 1400 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. ये लगातार छठी बार था जब बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव जीता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×