ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला 'सरकार', BJP हारकर भी पास.. चुनावी नतीजे के क्या मायने?

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे कई जवाबों के साथ कई सवाल भी लेकर आए हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव हुए और यहां की राजनीति ने मानों 360 डिग्री का टर्न ले लिया. अब जम्मू-कश्मीर एक राज्य नहीं है. 2014 में सरकार बनाने वाली महबूबा मुफ्ती की पार्टी के पास आज निर्दलीयों से आधी भी सीट नहीं है. 10 साल पहले 15 सीट जीतने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार बनाने जा रही है और उमर अब्दुल्ला नई सरकार में मुख्यमंत्री होंगे.

ये चुनावी नतीजे अपने साथ कई जवाबों के साथ कई सवाल भी लेकर आए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस का कमबैक किसकी कीमत पर हुआ है? क्या वाकई इस नतीजे को बीजेपी की हार कह सकते हैं? क्या कांग्रेस को अपने इस प्रदर्शन पर खुद की पीठ थपथपानी चाहिए?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत किसकी कीमत पर?

जम्मू-कश्मीर की सत्ता में नेशनल कॉन्फ्रेंस की वापसी शानदार है. 2014 की 15 सीटों से इस बार 42 सीटों पर आना. लेकिन उतनी ही बड़ी बात यह है कि महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) 2014 की 28 सीटों से घटकर इस बार 3 सीट पर आ गई है.

पीडीपी को कभी पूरी घाटी में मजबूत उपस्थिति की वजह से एनसी के बराबर टक्कर का माना जाता था. 2002 में इसने सत्ता हासिल की और 2014 के चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. लेकिन 2014 में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के पार्टी के फैसले ने कई कश्मीरियों को नाराज कर दिया. पार्टी स्पष्ट रूप से अपनी जमीन खोती दिख रही है.

अगर कांग्रेस की बात करें तो उसकी सीटें 17 से गिरकर 6 पर आ गई हैं. यहां तक ​​कि गुलाम नबी आजाद ने भी कोई प्रभाव नहीं डाला.

ऐसा लगता है कि घाटी में वोटरों ने एकजुट होकर एनसी-कांग्रेस गठबंधन को वोट दिया है क्योंकि यही सबसे मजबूत बीजेपी विरोधी ताकत थी. पीडीपी जैसी पार्टियां के लिए अतीत से पीछा छुड़ाना मुश्किल रहा.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम बनने के लिए तैयार हैं. उनके लिए यह जीत और भी खास है. अब्दुल्ला 2024 का संसदीय चुनाव उत्तरी कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से हार गए थे. अब वापसी करते हुए उन्होंने न केवल बडगाम और गांदरबल की दोनों सीटें जीत ली हैं बल्कि अब सीएम की कुर्सी पर भी बैठने वाले हैं.

क्या वाकई इस नतीजे को बीजेपी की हार कह सकते हैं?

शायद नहीं. 2014 और 2024, अगर इन दो विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन की तुलना करें तो पाएंगे कि भले ही बीजेपी ने कोई बढ़त हासिल नहीं की हो फिर भी उसने अपनी पकड़ कमजोर भी नहीं होने दी है. बीजेपी को जम्मू में अपनी ताकत पता थी और पार्टी कश्मीर में अपनी कमजोरी से भी वाकिफ थी.

आर्टिकल 370 हटाने, परिसीमन करके जम्मू की 6 सीटें बढ़ाने, एसटी की सीटें रिजर्व करने और 25 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देना... बीजेपी ने तमाम रणनीतियां अपनाई थीं. बीजेपी ने इसकी मदद से जिस माइलेज की उम्मीद की थी, वो भले न मिला हो लेकिन पार्टी का स्ट्राइक रेट कम भी नहीं हुआ है. फायद नहीं

जम्मू में अब कुल 43 सीटें हो गई हैं जिसमें से बीजेपी ने 29 पर जीत हासिल की है. यानी जीत का परसेंटेज 67.44% है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2014 में जम्मू की 37 सीटों में से 25 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी- जीत का परसेंटेज 67.56% था. यह आंकड़ा दिखाता है कि पार्टी ने स्ट्राइक रेट बरकरार रखा है.

इतना ही नहीं 2014 में जम्मू-कश्मीर में पार्टी का वोट शेयर करीब 23 फीसदी था. इस बार, बीजेपी ने इसमें बढ़ोतरी की है और यह आंकड़ा लगभग 26 फीसदी है.

इसका मतलब यह भी है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर जम्मू में बीजेपी के कोर वोट को हिला नहीं सकी है. इ

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कांग्रेस को अपने इस प्रदर्शन पर खुद की पीठ थपथपानी चाहिए?

एकदम नहीं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का अपना प्रदर्शन अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 18 फीसदी वोटों के साथ 12 सीटें हासिल हुई थीं. हालांकि इस बार पार्टी लगभग 12% वोटों के साथ केवल 6 सीटों पर आ गई है.

कांग्रेस ने जिन 38 सीटों पर चुनाव लड़ा उनमें से 6 पर जीत हासिल की - यानी स्ट्राइक रेट 20% से भी कम.

नेशनल कान्फ्रेंस की कड़ी मेहनत कांग्रेस के कमजोर चुनावी कैंपेन के विपरीत थी. यहां तक कि खुद उमर अब्दुल्ला ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि कांग्रेस को केवल कश्मीर में प्रचार करने के बजाय जम्मू को प्राथमिकता देनी चाहिए, जहां उसके अधिकांश उम्मीदवार थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP का मुस्लिम उम्मीदवार प्रयोग हुआ फेल

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में कुल 25 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें जम्मू से 7 उम्मीदवार थे. रुझानों को देखें तो ये सभी सातों उम्मीदवार चुनाव हारते हुए नजर आ रहे हैं. यानी अन्य राज्यों के चुनाव में जो बीजेपी मुस्लिम उम्मीदवारों को कम टिकट देते हुए दिखती है उसने जम्मू-कश्मीर में 25 उम्मीदवार उतारे लेकिन पार्टी का ये प्रयोग भी फेल होता दिखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×