ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवबंद: रैली में बोले अखिलेश- इस बार गरीब चौकीदार की चौकी छीनेगा 

यूपी के देवबंद में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन की संयुक्‍त रैली 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन ने साझा रैली की. यूपी के देवबंद में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और आरएलडी अध्‍यक्ष अजित सिंह ने मंच पर एकजुटता दिखाते हुए रैली को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन होने के बाद इन तीनों दलों की यूपी में यह पहली रैली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

7:32 PM , 08 Apr

वीडियो: देवबंद में SP, BSP और RLD की साझा रैली

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:31 PM , 07 Apr

अजीत सिंह का PM पर निशाना, 'मुझे भी भगवान PM मोदी की तरह फकीर बना दे'

RLD नेता अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. पीएम को झूठा करार देते हुए उन्होंने कहा,

पीएम विदेश घूमते हैं, दिन में दो-दो, तीन-तीन सूट बदलते हैं और कहते हैं कि वे फकीर आदमी हैं. भगवान हमें भी ऐसा फकीर बना दे. प्रधानमंत्री के मां-बाप ने उन्हें सच बोलना नहीं सिखाया. उन्होंने कहा था कि सबकी जेब में 15 लाख रुपये आएंगे. क्या देश का पीएम झूठ बोलता है. नहीं. ये वाला कभी सच नहीं बोलता.
अजीत सिंह, RLD नेता
2:04 PM , 07 Apr

रैली में अखिलेश यादव ने कहा:

  • इस बार चुनाव में गरीब चौकीदार की चौकी छीनने का काम करेगा
  • ये मिलावट का नहीं, महापरिवर्तन का गठबंधन है
  • महागठबंधन अंबेडकर का सपना पूरा करेगा
  • वो चायवाला बनकर आए, हमने उन पर भरोसा किया
  • ये नया प्रधानमंत्री बनाने का गठबंधन है
  • GST ने छोटे कारोबारियों को परेशान किया
  • अंग्रेजों से कहीं ज्‍यादा देश को बांटने का काम कर रही है बीजेपी
  • शहीद हो रहे जवानों के लिए बीजेपी जिम्‍मेदार
  • ये चुनाव नफरत की दीवार को गिराने का है
  • कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है
  • कांग्रेस बदलाव नहीं चाहती, केवल यूपी में पार्टी बनान चाहती है
  • कांग्रेस की नीतियां ही बीजेपी की नीतियां
  • लोग ये देखें कि एक भी वोट बंट न पाए
  • कांग्रेस ने बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए उम्‍मीदवार उतारे
  • बीजेपी ने एक मेगावाट बिजली भी नहीं बनाई
  • कम से कम नवरात्र में तो झूठ न बोले बीजेपी
1:51 PM , 07 Apr

महागठबंधन ही बीजेपी को टक्‍कर दे सकता है: मायावती

मायावती ने कहा:

  • लोकसभा चुनाव में महागठबंधन ही बीजेपी को टक्‍कर दे सकता है
  • महागठबंधन को वोट देकर इसे मजबूत बनाए मुस्‍ल‍िम समाज
  • हम वेस्‍ट यूपी के किसानों का खास ध्‍यान रखेंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Apr 2019, 10:27 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×