ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exit Poll 2024: क्या मोदी के नाम पर दक्षिण का किला भेद पाएगी BJP?

Exit Poll: क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े क्या BJP के लिए दक्षिण की राह कितनी आसान होगी?

Published
चुनाव
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Exit Polls Result: दक्षिण भारत में जीत BJP के लिए हमेशा से टेढ़ी खीर रही है. बीजेपी उत्तर भारत और हिन्दी पट्टी में हमेशा बढ़त बनाती है लेकिन दक्षिण भारत में बार-बार मात खा जाती है. इस बार BJP के लिए दक्षिण भारत में उम्मीद की किरण दिख रही है. एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाते हैं कि दक्षिण भारत में बीजेपी को बढ़त मिल रही है.

इस बार चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता दक्षिण भारत में एक्टिव दिख रहे थे. आइए देखते हैं कि दक्षिण भारत में BJP के आंकड़ों में क्या कुछ बदलाव आ सकता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में बीजेपी को कितनी सीटें?

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं. तमिलनाडु के एग्जिट पोल के जारी आंकड़ों के अनुसार, इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, बीजेपी का यहां खाता खुल सकता है. इंडिया टुडे माय एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 2 सीटें मिलने की बात कही गई है. कमोबेश हर एग्जिट पोल NDA के खाते में 0 से 2 सीट जाने की बात कह रहे हैं.

ABP C-Voter Exit Poll

NDA - 0-2 सीट

इंडिया गठबंधन - 37-39 सीट

जन की बात एग्जिट पोल

BJP- 0-5 सीट

कांग्रेस- 34-38 सीट

टाइम्स नाउ नवभारत ETG

BJP- 3 सीट

इंडिया गठबंधन - 34 सीट

Today's Chanakya

AIADMK+ - 0 ± 2 सीट

DMK+ - 29 ± 5 सीट

BJP+ - 10 ± 4 सीट

INDIA Today My Axis

इंडिया ब्लॉक 33-37

NDA-2-4

Exit Poll: क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े क्या BJP के लिए दक्षिण की राह कितनी आसान होगी?

टुडे चाणक्या के एग्जिट पोल

(फोटो: क्विंट हिंदी)

इस बार, बीजेपी ने पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के साथ गठबंधन किया, जो परंपरागत रूप से वन्नियार समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है, जिसकी आबादी का 12% से 15% है.

चुनावों से पहले, बीजेपी द्रविड़ पार्टियों, विशेषकर द्रमुक के खिलाफ अभियान चलाती नजर आई कि वह "हिंदू विरोधी" है.

अधिकांश एग्जिट पोल में एआईएडीएमके के वोट शेयर में भारी गिरावट का भी अनुमान लगाया गया है, जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है.

केरल में बीजेपी खोल सकती है खाता

केरल की कुल 20 लोकसभा सीटों में एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक UDF और कांग्रेस गठबंधन भारी बहुमत से जीत दर्ज कर रहे हैं. केरल में BJP आज तक कभी कोई सीट जीत नहीं पाई है. ऐसे में 8 में से 5 एग्जिट पोल में NDA को 1-3 सीटें मिलती दिखना BJP के लिए शुभ संकेत है.

ABP C-Voter Exit Poll

UDF गठबंधन - 17-19 सीट

NDA - 1-3 सीट

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

BJP- 2-3 सीट

UDF गठबंधन - 17-18 सीट

Today's Chanakya

UDF - 15 ± 3 सीट

BJP+ - 4 ± 3 सीट

जन की बात एग्जिट पोल

UDF - 14 सीट

BJP+ - 2 सीट

Exit Poll: क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े क्या BJP के लिए दक्षिण की राह कितनी आसान होगी?

इंडिया टुडे माय एक्सिस के साउथ इंडिया के एग्जिट पोल

(फोटो: क्विंट हिंदी)

आंध्र प्रदेश में बदलेगी BJP की तस्वीर ? 

आन्ध्रप्रदेश में लोकसभा की कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. जिसमें फिलहाल बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं है. इस साल एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि बीजेपी आंध्र में TDP के साथ चुनाव लड़ कर भारी बहुमत हासिल कर सकती है.

ABP C-Voter Exit Poll

BJP- 21-25 सीट

कांग्रेस- 0 सीट

YSR कांग्रेस - 2-3 सीट

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

BJP- 21-23 सीट

कांग्रेस- 0 सीट

Today's Chanakya

TDP+ - 22 ± 3 Seats

YSR कांग्रेस - 3 ± 3 Seats

कांग्रेस - 0 सीट

इन सभी एग्जिट पोल का एनालिसिस करें तो, टीडीपी-जेएसपी-बीजेपी गठबंधन को राज्य में लोकसभा चुनावों में भारी बढ़त मिलने वाली है, जबकि वाईएसआरसीपी - जिसने 2019 के चुनावों में 25 में से 22 सीटें जीती थीं, अब उसे सीटों का भारी नुकसान होता दिख रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार पार्टी को 0-4 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं.

आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. YSRCP बेरोजगारी से लेकर जगन के पूंजी-परिवर्तन प्रस्ताव जैसे मुद्दों को लेकर सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है.

Exit Poll: क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े क्या BJP के लिए दक्षिण की राह कितनी आसान होगी?

ABP C Voter

तेलंगाना में बीजेपी के लिए उम्मीद?

तेलंगाना के एग्जिट पोल्स में तेलंगाना में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 2019 के चुनाव में बीजेपी को तेलंगाना की 17 में से 4 सीटें मिली थी. वहीं इस बार ये आंकड़ा बढ़ता दिख रहा है.

ABP C-Voter Exit Poll

BJP- 7-9 सीट

कांग्रेस- 7-9 सीट

जन की बात एग्जिट पोल

BJP- 7-9 सीट

कांग्रेस- 7-9 सीट

टाइम्स नाउ नवभारत ETG

BJP- 9 सीट

कांग्रेस- 6-7 सीट

Today's Chanakya

BJP - 12 ± 2 सीट

कांग्रेस - 5 ± 2 सीट

एग्जिट पोल्स ऑफ पोल के मुताबिक, तेलंगाना में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को सीटें बढ़ने की उम्मीद है, जबकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हार का सामना करना पड़ता दिखाई दे रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 11-12 सीटें और कांग्रेस को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, वहीं एबीपी सीवोटर ने बीजेपी और कांग्रेस को 7-9 सीटें दी हैं.

कर्नाटक में बीजेपी को बढ़त 

कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. पिछले चुनाव में भी BJP को यहां बढ़त हासिल थी. 2019 में NDA के खाते में 25 सीटें गई थी. इस बार भी BJP कर्नाटक में प्रचंड बहुमत हासिल करती दिख रही है.

ABP C-Voter Exit Poll

BJP - 23-25  

इंडिया गठबंधन- 3-5

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

NDA - 23-25 सीटें 

इंडिया गठबंधन- 3-5

जन की बात एग्जिट पोल

BJP- 21-23 सीट

कांग्रेस- 5-7 सीट

Today's Chanakya

BJP- 22-24 सीट

कांग्रेस- 0-2 सीट

एनडीए को कर्नाटक में कमोबेश अपनी सीटें बरकरार रखने की उम्मीद है, जहां 2019 में बीजेपी ने अकेले 28 में से 25 सीटें जीती थीं. एबीपी सीवोटर के अनुसार, एनडीए (बीजेपी और जेडी (एस)) को 23-25 ​​सीटें जीतने की उम्मीद है. इस बीच, कांग्रेस को अपनी सीटें 3-5 तक बढ़ने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×