पश्चिम बंगाल चुनाव में नंदीग्राम से बीजपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को एक चुनावी सभा में कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आती है, तो पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाएगा. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुवेंदु के इस बयान का जवाब तंज कसते हुए दिया है.
पश्चिम बंगाल में फिलहाल चुनावी माहौल गरम है. बीजेपी ने टीएमसी छोड़कर आए सुवेंदु अधिकारी को नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. कोलकाता के मुचीपारा में चुनावी भाषण देते हुए सुवेंदु ने कहा कि तृणमूल जीती तो बंगाल कश्मीर बन जाएगा.
उमर अब्दुल्ला का जवाब
उमर अब्दुल्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट को रीट्वीट कर सुवेंदु के बयान का जवाब देते हुए कहा कि, बीजेपी के मुताबिक तो कश्मीर अगस्त 2019 के बाद से ही जन्नत बन चुका है, फिर बंगाल कश्मीर बन भी जाता है तो दिक्कत क्या है.
आप बीजेपी वालों के मुताबिक तो अगस्त, 2019 के बाद से ही कश्मीर जन्नत बन गया है? तो अगर पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाता है तो इसमें गलत क्या है? खैर, बंगाली लोग कश्मीर को प्यार करते हैं और बड़ी संख्या में यहां आते हैं. इसलिए हम आपकी मूर्खतापूर्ण टिप्पणी के लिए माफी देते हैं.उमर अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान होना है. जिसके लिए 27 मार्च को पहला वोट डाला जाएगा. इस चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)