ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठ के पहले दिन अनु दुबे के गाने की धूम, लाखों बार देखा गया वीडियो

छठ के पहले दिन यू-ट्यूब पर भोजपुरी सिंगर अनु दुबे का गाना ‘हम छठ करब’ लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छठ का त्योहार आज से नहाए-खाए के साथ शुरू हो गया है. छठ के दिन लोग विधि-विधान से पूजा करते हैं. छठ पर्व के दौरान भोजपुरी गानों को भी लोग सुनना पसंद करते हैं. छठी मैया के भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर बार-बार सुने जा रहे हैं. वहीं छठ के पहले दिन यू-ट्यूब पर भोजपुरी सिंगर अनु दुबे का गाना ‘हम छठ करब’ लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाने में अनु दुबे भी छठ मैया की पूजा कर रही हैं. वहीं घाटों पर छठ मैया की पूजा करते श्रद्धालुओं को भी दिखाया गया है. भक्ति-भाव से भरे इस गाने को अबतक लाखों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं.

अनु दबे के गाने को मिले 80 लाख व्यूज

छठ के मौके पर वायरल हो रहे, इस गाने यू-ट्यूब चैनल भोजपुरी भक्ति गीत ने शेयर किया है. 11 अक्टूबर को रिलीज किए गए इस गाने को अबतक 82 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. गाने को 33 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं कमेंट की संख्या भी हजारों में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोजपुरी गीत को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन

गाने को लोगों के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिल रही है. एक यूजर ने लिखा- जय छठ मैया, अनु जी के लिए गाने के लिए सभी फैन्स लाइक बटन जरूर दबाएं. वहीं एक यूजर लिखता है-बेस्ट सिंगर अनु दुबे जी के लिए लाइक करें दोस्तों. वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स- एक-दूसरे को छठ के त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनु दुबे के हिट गाने

अनु दुबे भोजपुरी सिनेमा की एक जानी-मानी सिंगर है. जबरदस्त फैन-फॉलोइंग के चलते उनके गाने कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं. इसके पहले ‘तुम मेरे बाद’, ‘मां का दिल’, ‘जमुना किनारे मोरा गांव’, ‘तुम मुझे भूल जाओ’, ‘चला सखी पूजे’ और ‘झोली भरदे मां’ समेत अन्य गाने पॉपुलर हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×