ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: रणवीर, विराट के जबरा फैन, ऋतिक ने ‘लक्ष्य’ को किया याद

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रणवीर सिंह ने लिखा, विराट ने क्रिकेट को बदल दिया

गली बॉय रणवीर सिंह भारत और पाकिस्तान का मैच देखने गए थे. वहां उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई. बाद में इंस्टाग्राम पर रणवीर ने एक फोटो शेयर करते हुए विराट की जमकर तारीफ की है.

रणवीर इंस्टाग्राम पर कपिल देव के साथ फोटो शेयर की और विराट की कप्तानी की तारीफ की. रणबीर ने लिखा, ‘‘मैं बचपन से ही क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं. मैनें खुद को टीम से बहुत ज्यादा इमोशनली जोड़ा और हम सब चाहते हैं कि हमारी टीम पूरी दुनिया में बेस्ट हो. और फिर आए, विराट कोहली...इन्होंने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया ये नया इंडिया है और ये बंदा नए इंडिया का हीरो है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋतिक लक्ष्य के 15 साल पूरे होने पर हुए इमोशनल

ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘लक्ष्य’ के 15 साल पूरे होने पर इमोशनल ट्वीट किए. ऋतिक के मुताबिक इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक कलाकार के तौर पर खुद को खोजा था.

ऋतिक ने ट्वीट किया, "खुद की तलाश पर बनी ये एक सुंदर कहानी है. लक्ष्य ने एक अभिनेता के तौर पर मुझे खुद को फिर से तलाशने का मौका दिया. इस फिल्म के माध्यम से मुझे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी जैसे बहुत अच्छे दोस्त मिले.’’

भारतीय सेना की पर 2004 में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था. इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आए थे.

करण देओल की पल पल दिल के पास की रिलीज डेट टली

सनी देओल के बेटे करण की पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ की रिलीज डेट टल गई है. ये बात सनी देओल ने ट्वीट कर के खुद बताई कि ये फिल्म अब 20 सितंबर को रिलीज होगी. पहले यह 19 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. सनी देओल ने फरवरी में फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी.

सनी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, "इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है ...अब 20 सितंबर को रिलीज होगी."

फिल्म से सनी के बेटे करण के अलावा सहर बांबा भी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. वह करण की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर के मुताबिक सिंकदर के लिए 'सूर्यवंशी' लाइफटाइम चांस

एक्टर अनुपम खेर का मानना है कि उनके बेटे सिकंदर खेर के लिए फिल्म 'सूर्यवंशी' जिंदगी बदल देने वाली साबित होगी. अनुपम खेर ने सोमवार को सिंकदर, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के साथ की अपनी एक फोटो पोस्ट की.

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "डियरेस्ट सिकंदर. अपना मुकाम खुद बनाने वाले मेरे दो पंसदीदा लोगों के साथ तुम्हें काम करते देखना अच्छा लगा. रोहित शेट्टी और अक्ष्य कुमार, दोनों कड़ी मेहनत और अनुशासन से बड़ी सफलता हासिल करने के बड़े उदाहरण हैं. 'सूर्यवंशी' न सिर्फ जिदंगी बदल देने वाली फिल्म होगी और तुम्हारे लिए जिंदगी की अनंत सीख होगी."

‘सूर्यवंशी’ में कटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर भी हैं. फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एकता कपूर ने कहा, मानसिक रोगियों को लेकर सेंसिटिव है ‘मेंटल है क्या’

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ट्वीट करके बताया ‘‘फिल्म 'मेंटल है क्या' किसी की भावनाओं को आहत करती है क्योंकि इसमें मानसिक रूप से बीमार लोगों के प्रति पूरी संवेदनशीलता दिखाई गई है.’’

एकता कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए उन सभी लोगों को जवाब दिया है जो फिल्म के टाइटल को लेकर गलत प्रचार कर रहे हैं. निर्देशक प्रकाश के. की फिल्म 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×