ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन ने बताई दिल की बात, कहा- लोग सोचते हैं उम्र के साथ नासमझ हो गया हूं

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ब्लॉग शेयर कर अपने दिल की बात रखी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ब्लॉग शेयर किया. उन्होनें अपने ब्लॉग पर मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने दशकों लंबे करियर में देखे गए उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की. अमिताभ बच्चन ने साझा किया कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, आलोचनाएं कम हो गई हैं. लोग अब उन्हें एक अलग नजर से देखते हैं. पिछले साल अक्टूबर में बिग बी 80 साल के हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "अब उम्र के साथ उपहास कम हो गया है.. अब समय के साथ जिन लोगों से पूछा जाता है या मेरे द्वारा उन्हें सामने लाया जाता है, उन्हें यकीन हो जाता है कि यह आदमी 80 साल का है, बूढ़ा है और मानसिक रूप से कमजोर है, इसे सहन कर लो. यह लंबे समय तक नहीं रहेगा .. और भी रिस्पॉन्स इस भावना के साथ चलते रहते हैं .. बेचारा आदमी, इतना नासमझ, उसे रहने दो .. और भी कई सारे कॉमेंट्स. इसके अलावा आवाज उठाने का साहस मायने रखता है, जो पहले कभी नहीं किया जा सकता था अब निडर स्वभाव की स्थिति में पहुंच गया है."

"तो.. कुछ दिनों की छुट्टी.. और प्रतिबिंब, कायाकल्प में बिताए गए दिन, उम्र की तरह नहीं बल्कि प्रतिबिंब की दुनिया के अंदर क्या चल रहा है इसका ज्ञान प्राप्त करने के लिए. स्मार्ट हां. हां .. यह, या यूं कहें कि चिंतन के दिन हैं... आश्चर्य है कि कुछ 'दान' क्यों दिए गए, कुछ कार्य क्यों किए जा रहे थे... एक नाम, एक कार्य, एक कार्य क्यों... और कई अन्य 'क्यों'..."

इस बीच, काम के मोर्चे पर, बिग बी अगली बार कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के में दिखाई देंगे. फिल्म का पहला टीज़र इस महीने के अंत में सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (SDCC) में जारी किया जाएगा.

बिग बी भी 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×