ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘महाभारत’ में द्रौपदी बनेंगी दीपिका, फिल्म के बनेंगे कई पार्ट

दीपिका पादुकोण अपनी अपकनिंग फिल्म ‘महाभारत’ में द्रौपदी का किरदार निभाने जा रहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने जा रही हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने मधु मंतेना के साथ कोलेबरेशन किया है. दीपिका इस फिल्म की न केवल एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका इस फिल्म ‘महाभारत’ से पहले एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'छपाक' को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं. उनके प्रोडक्शन की 'महाभारत' दूसरी फिल्म होगी. इस फिल्म में द्रौपदी के नजरिए को फिल्मी पर्दे पर उतारा जाएगा.

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी है. तरण के मुताबिक, ये फिल्म दो पार्ट्स में बनाई जाएगी. इसका पहला पार्ट दिवाली 2021 में रिलीज किया जाएगा.

इस फिल्म को लेकर दीपिका ने कहा :

“मैं द्रौपदी का किरदार अदा करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और प्राउड महसूस कर रही हूं. मेरा सच में ऐसा मानना है कि ऐसे किरदार पूरी जिंदगी में एक बार ही करने को मिलते हैं.”
दीपिका पादुकोण, एक्ट्रेस 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के प्रोड्यूसर मंतेना ने भी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा:

“हम सभी ‘महाभारत’ सुनते, देखते और पढ़ते आए हैं, ऐसे में द्रौपदी के नजरिये से इसकी कहानी हमारी फिल्म की खासियत है. यह किरदार हमारे सांस्कृतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण नायिकाओं में से एक पर है.”

दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. इसके साथ ही दीपिका रणवीर के साथ फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.

दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ की कहानी एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. लक्ष्मी को 2014 में मिशेल ओबामा ने 'इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज' अवॉर्ड से भी नवाजा था. लक्ष्मी स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन और छांव फाउंडेशन एक एनजीओ की सदस्य हैं, जो कि एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करता है.

यह भी पढ़ें: दीपिका की फिल्म छपाक के सीन लीक करनेवालों के खिलाफ होगा एक्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×