ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aryan Khan ने NCB अधिकारी से दर्द बयां करते हुए कहा था- "मेरे साथ काफी गलत हुआ"

मई 2022 में Aryan Khan को ड्रग्स केस में क्लीन चिट दे दी गई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) को क्लीन चिट दिए जाने के कुछ दिनों बाद, SIT जांच का नेतृत्व करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर-जनरल (ऑपरेशन्स), संजय सिंह ने आर्यन और शाहरुख खान के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ने संजय सिंह से कई सवाल किए. बतौर संजय सिंह, आर्यन ने कहा,

"सर, आपने मुझे एक इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकर की तरह से दिखाया है, जैसे मैंने ड्रग ट्रैफिकिंग फाइनेंस की हो — क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उन्हें मेरे पास से उस दिन कोई ड्रग्स नहीं मिले और फिर भी मुझे गिरफ्तार किया गया. सर, आपने मेरे साथ काफी गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. मुझे इतने हफ्ते जेल में क्यों रहना पड़ा — क्या वाकई मैं ये डिजर्व करता था?

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि संजय सिंह ने शाहरुख खान से क्या बात की. सिंह के मुताबिक, शाहरुख खान ने उनसे कहा, "हमें किसी बड़े अपराधी या राक्षस जैसा पेश किया गया, जो समाज को बर्बाद कर रहे हैं. अब रोज काम पर जाना भी मुश्किल हो गया है."

8 महीने बाद आर्यन को मिली क्लीन चिट

आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को पिछले साल अक्टूबर में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरप्तार किया था. आर्यन को कई हफ्ते जेल में बिताने पड़े थे. 28 अक्टूबर 2021 को लंबी सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान, मर्चेंट और धामेचा को शर्तों के साथ जमानत दे दी. आर्यन खान 22 दिनों बाद जेल से बाहर आए थे.

इसके बाद, मई 2022 में NCB की ओर से 6 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई, जिसमें आर्यन खान को क्लीन चीट दे दी गई. आर्यन खान ड्रग्स बरामदगी मामले में सरकार ने 'घटिया जांच' के लिए NCB के समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×