एक्टर आलिया भट्ट की उपलब्धियों में अब एक नाम और जुड़ गया है. इटैलियन फैशन हाउस Gucci ने आलिया को अपना पहला इंडियन ग्लोबल एंबेस्डर बनाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया अगले हफ्ते सियोल में होने वाले Gucci Cruise 2024 शो में ब्रांड की नयी ग्लोबल एंबेस्डर के रूप में पहली बार नजर आएंगी. ये सियोल के Gyeongbokgun पैलेस में होगा.
अपने गूची एंबेस्डर बनने की जानकारी आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर कर दी. इसमें उन्होंने हाउस ऑफ गूची का सूट पहना है.
Met Gala 2023 के रेड कार्पेट पर डेब्यू
आलिया भट्ट ने इसी साल दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था. आलिया ने कार्ल लागरफेल्ड का शनेल ब्राइड कलेक्शन से इंस्पायर्ड गाउन पहना था. आलिया का ये सफेद गाउन मशहूर डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था.
'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू
आलिया भट्ट स्पाई-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से इस साल हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें उनके साथ 'वंडर वुमेन' फेम गैल गैदौत और जेमी डॉरनन भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को टॉम हार्पर ने डायरेक्ट किया है. 'हार्ट ऑफ स्टोन' 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
'RRR' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड
ये साल आलिया भट्ट के लिए काफी खास साबित हो रहा है, जहां एक ओर उन्होंने मेट गाला में डेब्यू किया, तो वहीं वो जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वहीं, इसके अलावा पिछले साल आई अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए वो तमाम अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी अपने नाम कर रही हैं.
वहीं, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म 'RRR' ने इस साल ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम किया. 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' को 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)