ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिचर्ड गियर किसिंग केस में शिल्पा शेट्टी को मिली राहत, 15 साल पुराना है मामला

शिल्पा शेट्टी ने रिचर्ड गियर के खिलाफ किया था केस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को मुंबई की एक कोर्ट ने 15 साल पहले 2007 के एक अश्लीलता मामले में बरी कर दिया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि शिल्पा, हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गियर से जुड़े एक कॉन्ट्रोवर्सियल किसिंग मामले में पीड़ित थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2007 के दौरान राजस्थान में हुए एड्स जागरूकता अभियान के दौरान शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गियर दोनों मंच पर मौजूद थे. इस दौरान रिचर्ड ने उन्हें गले लगाया और उनके गाल पर किस्स (Kiss) कर लिया, जिसके बाद उन्होंने रिचर्ड पर केस दर्ज करवाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ये केस राजस्थान की एक कोर्ट से मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया था.

बता दें कि किसिंग मामले के सुर्खियों में आने के बाद देश में कई जगहों पर रिचर्ड गियर के पुतले जलाए गए. उसके बाद रिचर्ड ने माफी मांगी, जिसको शिल्पा ने ओवररिएक्शन बताया था.

मामले में शिल्पा हुईं बरी

मुंबई की कोर्ट के द्वारा 18 जनवरी के दिन शिल्पा शेट्टी को बरी कर दिया गया. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण ने कहा कि ऐसा लगता है कि शिल्पा शेट्टी रिचर्ड गियर द्वारा किए गए कार्य की शिकार हैं.

फैसला आने के बाद शिल्पा शेट्टी ने बिना इस बात का जिक्र करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है.

रिचर्ड गियर किसिंग केस (Richard Gere Kissing Case) के अलावा शिल्पा शेट्टी का नाम यूके के रियलिटी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर से संबंधित नस्लवाद कॉन्ट्रोवर्सी से भी जुड़ा, जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल की थी.

शिल्पा शेट्टी ने साल 1993 में शाहरूख खान और काजोल स्टारर फिल्म बाजीगर से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने धड़कन, फिर मिलेंगे और लाइफ इन ए...मेट्रो जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. वो हाल ही में सुपर डांसर और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शो में जज की भूमिका में भी नजर आई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×