बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के मंबुई वाले दफ्तर में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ पर फैसला सुनाया है. कोर्ट ने साफ कहा कि कंगना के दफ्तर पर की गई कार्रवाई बदले की भावना से की गई थी. यही नही कोर्ट ने बीएमसी को तोड़ फोड़ से हुए नुकसान के लिए हर्जाना भरने को भी कहा है. बता दें कि 9 सितंबर को कगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने कार्रवाई की थी, जिसमें उनके दफ्तर में काफी तोड़फोड़ की गई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंगना ने कोर्ट के इस फैसले के बाद ट्वीट कर लिखा है-
जब कोई अकेला शख्स सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है तो ये उसकी अकेले की नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत होती है. उन सभी लोगों को मेरा शुक्रिया जिन्होंने मुझे हिम्मत दी और उन लोगों को भी थैंक्स जो मुझपर हंस रहे थे.
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कंगना ने कई बयान दिए थे. यहां तक कि वो महाराष्ट्र सरकार से भी भीड़ गई थी, उन्होंने खुलेआम महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, entertainment और celebs के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: बॉम्बे हाईकोर्ट बीएमसी कंगना रनौत
Published: