ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ ऐप ही नहीं, हर चीनी सामान को करें बैन - जय भानुशाली

भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

भारत सरकार ने टिकटॉक समेत चीन के कुल 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इसके बाद से ही कई टिकटॉक स्टार्स सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर फैंस को अलविदा कह रहे हैं. क्विंट ने एक्टर और टिकटॉक स्टार, अशनूर कौर और जय भानुशाली से इस बैन को लेकर बात की.

अशनूर कौर के टिकटॉक पर 3.2 मिलियन और जय भानुशाली के 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

अशनूर भारत सरकार के इस फैसले के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा,

“भारत सरकार ने ये जो फैसला लिया है, मैं इससे काफी खुश हूं और इसका समर्थन करती हूं. ये ऐप्स हमारी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा बन गए थे, और ये डिस्ट्रैक्शन अब हट गया है. मुझे ये भी लगता है कि ये फैसला काफी जरूरी था आत्मनिर्भर भारत गोल को पूरा करने के लिए, ताकि अब हम भारतीय ऐप्स इस्तेमाल कर सकें.”

वहीं, दूसरी ओर, टीवी एक्टर जय भानुशाली सरकार के इस फैसले से निराश हैं. जय ने कहा, "ये निराशजनक है, क्योंकि कंटेंट बनाने और मेहनत करने के बाद आपको पता चलता है कि ये ऐप अब उबलब्ध नहीं होंगे. मुझे उन लोगों के लिए भी बुरा लग रहा है जो इन कंपनियों में काम करते थे. उनकी नौकरी अब खतरे में आ गई है."

“हमें अगर बॉयकॉट करना है, तो पूरी तरह से बॉयकॉट करें. हमें सिर्फ ऐप्स बैन कर के आसान तरीका नहीं देखना चाहिए, हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत में चीनी प्रोडक्ट का इनपुट जीरो हो.”
जय भानुशाली

बैन हुई चीनी ऐप में से टिकटॉक भारत में काफी पॉपुलर था. 2019 में, टिकटॉक का भारत में मंथली एक्टिव यूजर बेस 120 मिलियन का था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×