'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा एपिसोड नेटफ्लिक्स पर शनिवार, 13 अप्रैल की रात को प्रसारित किया गया. कपिल शर्मा के इस शो के तीसरे एपिसोड में डायरेक्टर इम्तियाज अली, दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा बतौर मेहमान शामिल हुए. इम्तियाज अली यहां अपनी नई रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को प्रमोट करने पहंचे थे. शो में इम्तियाज अली ने फिल्म 'जब वी मेट' को लेकर एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे एक गलती करने पर उन्हें एक स्थानीय शख्स ने गालियां दीं. आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा.
जब इम्तियाज अली को 'जब वी मेट' के सेट पर पड़ी गाली
जब कपिल शर्मा ने इम्तियाज अली से पूछा कि आपको चमकीला पर फिल्म बनाने का आइडिया कैसे आया? तो इसके जवाब में इम्तियाज अली ने बताया, "मैंने पंजाब में कई फिल्मों की शूटिंग की है. वहां शाम के समय लोग थोड़ा मूड में आ जाते हैं. हम 'जब वी मेट' की शूटिंग कर रहे थे तो वहां पर एक शख्स ने हमें गालियां देना और बदतमीजी करना शुरू कर दिया. कुछ लोग उसे बाहर निकाल रहे थे तो मैंने जाकर पूछा की भाई बात क्या है? क्यों खफा हो?"
"तो उस आदमी ने कहा कि ये आप बहुत गलत कर रहे हो. आप दारा सिंह के परिवार का कुछ शूट कर रहे हो और आप इनकी पगड़ी के रंग को ऐसा कैसे दिखा रहे हो? आप गलत कर रहे हो हमारे साथ.. तो कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने आगे कहा कि फिल्मों में ऐसे ही दिखाया जाता है. तो मैंने बोला भाई अगर फिल्मों में ऐसा चलता है तो फिर मैंने आपको पंजाब से क्यों हायर किया था. अब बताओ सही क्या है? तो कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने कहा कि ये शख्स सही कह रहा है. फिर हमने उस व्यक्ति को वहां का सरंपच बना लिया और कपड़ों और डायलॉग को लेकर राय लेते रहे. इसके बाद मुझे पंजाब के कल्चर के बारे में पता लगने लगा"
दिलजीत दोसांझ चमकीला के लिए पहली पंसद क्यों थे?
जब इम्तियाज अली से पूछा गया कि क्या चमकीला के लिए दिलजीत दोसांझ पहली पंसद थे? तो इस सवाल के जवाब में इम्तियाज अली ने कहा, " मुझे से शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि देश में सबसे अच्छा एक्टर है तो वो दिलजीत दोसांझ हैं."
आगे हंसते हुए मजाकिया अंदाज में दिलजीत ने कहा कि शायद उन्होंने शाम को मूड में बोला होगा.
फिर आगे इम्तियाज अली ने कहा कि अगर दिलजीत इस फिल्म को करने के लिए मना कर देते तो यह फिल्म बनती नहीं. इसलिए हम भाग्यशाली थे. इससे बेहतर कॉस्ट हमें मिलती ही नहीं.
इम्तियाज अली आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘चमकीला’ को लेकर खबरों में है. उनकी आने वाली फिल्म 'एल्विस ऑफ पंजाब' कहे जाने वाले अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 10 अप्रैल को स्ट्रीम हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)