ADVERTISEMENT

Chetna Raj:कन्नड़ TV एक्ट्रेस की मौत,प्लास्टिक सर्जरी के दौरान लापरवाही का आरोप

Chetna Raj ने गीता और दोरेसानी जैसे डेली सोप में काम किया.

Published
Chetna Raj:कन्नड़ TV एक्ट्रेस की मौत,प्लास्टिक सर्जरी के दौरान लापरवाही का आरोप
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज (Chetna Raj) का 21 साल की उम्र में बेंगलुरु (Bengaluru) के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर प्लास्टिक सर्जरी कराने के दौरान निधन हो गया है. एक्ट्रेस को कल, 16 मई की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी 'फैट फ्री' सर्जरी हुई थी. कथित तौर पर शाम के घंटों के दौरान एक्ट्रेस को अपने स्वास्थ्य में मामूली बदलाव महसूस होने लगा क्योंकि उनके फेफड़ों में पानी जमा होने लगा था.

दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि अभिनेत्री ने अपने माता-पिता को सर्जरी के बारे में कभी नहीं बताया और अपने दोस्तों के साथ अस्पताल गई.

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस के पिता ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेतना के माता-पिता फिलहाल दावा कर रहे हैं कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की असमय मौत हो गई. उनका यह भी कहना है कि सर्जरी बिना उचित उपकरण के की गई. चेतना राज बेंगलुरु के अब्बीगेरे की रहने वाली हैं. अस्पताल के अधिकारी कह रहे हैं कि मौत सर्जरी के दौरान उसके फेफड़ों में पानी जमा होने के कारण हुई.

चेतना का शव फिलहाल अस्पताल में है और पोस्टमार्टम के लिए सुबह बाद रमैया अस्पताल ले जाया जाएगा. अस्पताल कमेटी के धैर्य से पास के थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

"मेरी बेटी स्वस्थ और ठीक थी। वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल गई थी. किसी ने उसे सुझाव दिया है कि उसकी कमर में अधिक चर्बी है और परिवार के किसी सदस्य से सलाह लिए बिना वह सर्जरी के लिए आई थी" अस्पताल के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे."
चेतना राज के पिता गोविंदा राज
चेतना ने गीता और दोरेसानी जैसे डेली सोप में काम किया है.

उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'हवायामी' में भी काम किया था. चेतना राज के पिता गोविंदा राज ने बताया कि उनकी बेटी को सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब तक उन्हें इसकी जानकारी हुई तब तक ऑपरेशन शुरू हो चुका था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×