ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: अमृता सिंह का ‘बदला’ से कमबैक,  फिल्म रॉ का ट्रेलर रिलीज

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमृता सिंह का ‘बदला’ से बॉलीवुड में कमबैक

फिल्म टू स्टेट्स में एक पंजाबी मां की भूमिका निभाने वाली अमृता सिंह अपकमिंग फिल्म ‘बदला’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. इस फिल्म में अमृता एक मां की भूमिका में नजर आएंगी. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'बदला' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 

फिल्म 'बदला' में भी अमृता एक पंजाबी मां की भूमिका में नजर आएंगी, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट होगा जो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा. अमृता सिंह 'टू स्टेट्स' के बाद फिल्म 'बदला' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म को क्राइम थ्रिलर एक्सपर्ट सुजॉय घोष डायरेक्टर कर रहे हैं. यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदी मीडियम-2 से वापसी करेंगे इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंदन से अपना कैंसर का इलाज करा कर भारत लौट आए हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इरफान ‘हिंदी मीडियम-2’ से एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 
इरफान खान 
(फोटो: Twitter)
इरफान के करीबी दोस्त और जाने-माने डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया के मुताबिक वो अब स्वस्थ हैं और जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगे.

तिग्मांशु इरफान से लंदन से वापस आने के बाद मिले हैं और उन्होंने जानकारी दी कि इरफान अब पूरी तरह से ठीक हैं. जानकारी के मुताबिक वो जल्द ही 'ह‍िंदी मीड‍ियम 2' की शूटिंग शुरू करेंगे.

तिग्मांशु और इरफान साथ में पान सिंह तोमर और साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स में एक साथ काम कर चुके हैं. लगभग एक साल पहले इरफान को अपने न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाने लंदन चले गए थे.

0

RAW का ट्रेलर लॉन्च, जॉन बने जासूस

बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर (रॉ) का ट्रेलर लांच हो गया है. इसके ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि जॉन इस फिल्म में कितनी भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म में जॉन को पाकिस्तान में पकड़ लिया जाता है.

वैसे इस फिल्म में जॉन ने हिंदुस्तानी सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाया है. यह फिल्म भारत पाकिस्तान के 1971 के युद्ध पर आधारित है. सूत्रों का कहना है कि ये फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है.

पांच अप्रैल को रिलीज हो रही उनकी फिल्म 'रॉ' (रोमियो अकबर वाल्टर) एक जासूस की कहानी पर आधारित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' का लोगो कुंभ में लॉन्च

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली सुपरहीरो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगो सोमवार को रिलीज किया गया. इस फिल्म में रणवीर का नाम शिवा है और इसी कारन इस फिल्म के निर्माताओं ने इसके लोगो को लांच करने के लिए महाशिवरात्रि का दिन चुना. साथ ही इस खास दिन कुंभ का आखिरी स्नान भी था जिसके कारण इसके लोगो को लांच करने के लिए फिल्म मेकर्स ने प्रयागराज को चुना. फिल्म में आलिया के पात्र का नाम ईशा है.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 
आसमान में रोशन हुआ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का ‘ब्रह्मास्त्र
(फोटो: ट्विटर )

इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. कुंभ मेले में फ्लाइंग लाइट ने आसमान में ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगो बनाया. इससे पहले लाइट के जरिए 'कुंभ मेला 2019' बनाया गया.

‘ब्रह्मास्त्र’ के लोगो के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर डेब्यू किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पहली फोटो ‘ब्रह्मास्त्र’ की शेयर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीजे अली मर्चेंट होली पर एलबम लांच करेंगे

डीजे और एक्टर अली मर्चेट 21 मार्च को होली के मौके पर अपनी एलबम को लॉन्च करेंगे. मर्चेंट की एलबम का नाम 'कड़क 2019' रखा गया है. मीडिया को दिए गए एक अंटरव्यू में डीजे मर्चेंट ने कहा कि वो अपने एलबम को होली के मौके पर रिलीज करेंगे.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 
डीजे अली मर्चेट होली पर एलबम लांच करेंगे
फिल्म ‘शानदार’ के मशहूर गाने ‘गुलाबो’ से हर लोगों के दिल में अपनी जगह बनने वाले अली ‘परसेप्ट लाइव’ के ‘बॉलीबूम होली बैश’ के तीसरे साल में परफॉर्म करने वाले हैं.

मुंबई में 21 मार्च को हो रहे शो में कई डीजे परफॉर्मेंस देंगे. इनमें अली मर्चेट, अमन नागपाल, सायरस, तरुण मखिजानी, अंकिता आर्या, मारिया और दूरबीन बैंड हैं.

यह भी पढ़ें: Qलखनऊ:पूर्व BSP सांसद कैसर जहां कांग्रेस में,गुंडा एक्ट में बदलाव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×