ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटफ्लिक्स को दुनियाभर में हुआ नुकसान, लेकिन भारत में यूजर एंगेजमेंट बढ़ा

इस साल की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स को 2 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्ट्रीमिंग सर्विस और प्रोडक्शन कंपनी Netflix को वैश्विक तौर पर भले ही इस साल की पहली तिमाही में 2 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ हो, लेकिन भारत में नेटफ्लिक्स का एंगेजमेंट बढ़ रहा है. कंपनी ने कहा है कि वो भारत में यूजर एंगेजमेंट में वृद्धि देख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंपनी ने ये भी अनुमान लगाया कि दूसरी तिमाही में इसे अन्य 20 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हो सकता है. इस कारण 20 अप्रैल को कंपनी के शेयर्स 37 फीसदी तक गिर गए.

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने भारत में एंगेजमेंट बढ़ने पर कहा कि इसके पीछे लोकल कंटेंट को लेकर पहल के साथ-साथ किफायती सब्सक्रिप्शन पैक रहे हैं, जिससे यूजर्स को भारत में सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया.

नेटफ्लिक्स ने स्वीकार किया कि वो एशिया-पैसिफिक (APAC) क्षेत्र में अच्छा परफॉर्म कर रहा था. जापान, भारत, फिलीपींस, थाईलैंड, ताइवान समेत अलग-अलग मार्केट्स में नेटफ्लिक्स ग्रोथ देख रहा है.

0
दिसंबर 2021 में, नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने प्लान में बड़ी कटौती की थी, जिसके बाद इसका मोबाइल प्लान 149 रुपये का हो गया था. नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान 199 रुपये महीना है. वहीं, 800 रुपये के प्रीमियम प्लान को भी कम करके 649 रुपये का कर दिया गया है.

नेटफ्लिक्स के को-सीईओ और चीफ कंटेंट ऑफिसर Ted Sarandos ने अपनी भारत पर कहा, "हमने भारत में एंगेजमेंट में अच्छी वृद्धि देखी है. हम निश्चित रूप से इसे सही दिशा में ले जा रहे हैं."

बिजनेस स्टैंडर्ड ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत में सब्सक्राइबर्स के मामले में नेटफ्लिक्स अभी भी काफी पीछे हैं. जहां डिज्मी+हॉटस्टार के 36 मिलियन और अमेजन प्राइम के 17 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, तो वहीं नेटफ्लिक्स के केवल 5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब नेटफ्लिक्स पर भी दिखेंगे ऐड

कंपनी ने इशारा किया है कि वो ऐसा वर्जन तैयार करने के प्लान में है, जिसपर ऐड भी होंगे. इस वर्जन की कीमत हालांकि कम होगी.

नेटफ्लिक्स का अनुमान है कि जहां 222 मिलियन अकाउंट सर्विस के लिए पैसे दे रहे हैं, अकाउंट्स को 100 मिलियन अन्य घरों के साथ शेयर किया जा रहा है, जो स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×