परवीन बॉबी (Parveen Babi) बॉलीवुड (Bollywood) की वो अदाकारा जिसने 1970 और 80 के दशक में अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज किया. 4 अप्रैल को परवीन के जन्मदिन पर एक बार फिर उनको याद करते हैं. परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1954 को जूनागढ़ में हुआ था. परवीन ऐसी शख्सियत हैं, जो दुनिया से जाने के बाद भी लोगों के दिलो-दिमाग में बसती हैं. उन्होंने अपने करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में दीं है. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को लोग आज भी याद करते हैं.
फिल्म चरित्र से करियर की शुरुआत
परवीन बॉबी ने अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए किया था और मॉडलिंग में करियर तलाश रही थीं. इस दौरान निर्देशक बीआर इशारा की नजर परवीन बॉबी पर पड़ी. परवीन को सिगरेट पीते देख बीआर इशारा (B. R. Ishara) ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का मन बना लिया.
साल 1973 में उनकी पहली फिल्म 'चरित्र' रिलीज हुई. हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन परवीन बॉबी ने अपने बोल्ड अवतार से लोगों का दिल जीत लिया.
अमिताभ-परवीन की जोड़ी रही सुपरहिट
परवीन ने अपने करियर में कई मेल सुपरस्टार्स के साथ काम किया था. लेकिन उनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ सुपरहिट रही. दोनों ने आठ फिल्मों में एक साथ काम किया. अमर अकबर एंथनी, दीवार, नमक हलाल, शान सहित सुपरहिट रहीं. अमिताब बच्चन के साथ की गई परवीन बॉबी की लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं.
'टाइम' के कवर पर छपी थी तस्वीर
परवीन बॉबी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह टाइम मैगजीन (Time Magazine) के फ्रंट पेज पर आने वाली पहली बॉलीवुड स्टार थी. जुलाई 1976 में टाइम मैगजीन के कवर पर उनकी तस्वीर छपी थी.
परवीन बॉबी को बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है. वे उस समय के युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय थीं, जिसकी वजह से वे बॉलीवुड में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेसेज में से एक बन गई थीं.
प्यार में नाकाम, अकेलेपन ने ली जान
परवीन को फिल्मों में जितनी सफलता मिली, निजी जिंदगी में वो उतनी ही नाकामयाब रहीं. प्यार में उन्हें कई धोखे मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परवीन बॉबी का कई अभिनेताओं के साथ अफेयर रहा है. लेकिन उन्हें वो प्यार नहीं मिल सका जिसकी उन्हें चाहत थी. डैनी डेंजोगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ परवीन का नाम जुड़ा, लेकिन ये रिश्ते कामयाब नहीं हुए.
अकेलेपन में परवीन की जान चली गई, जिस हिरोइन के लाखों फैंस थे, जिसकी एक झलक पाने के लिए लोग इंतजार करते रहते थे, उस एक्ट्रेस की ऐसी मौत हुई कि किसी को खबर भी नहीं लगी. अपने घर में अकेले परवीन की लाश तीन दिनों तक पड़ी रही और उनकी मौत की खबर तीन दिन के बाद दुनिया के सामने आई. 20 जनवरी 2005 परवीन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस तरह परवीन की मौत एक राज बनकर रह गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)