ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मर्सल’ विवाद पर बोले रजनीकांत-अच्छा मुद्दा उठाया, बहुत खूब

फिल्म में जीसटी वाले सीन की वजह से बीजेपी नेता इसका विरोध कर रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ की फिल्म 'मर्सल' लगातार विवादों में है. एक तरफ बीजेपी नेता इसका विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और इसको साउथ के स्टार्स से भी सपोर्ट मिल रहा है.

ताजा मामले में सुपरस्टार रजनीकांत ने मर्सल का सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''एक अच्छे मुद्दे को उठाया गया... बहुत खूब!!! मर्सल की टीम को बधाई.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले कमल हासन ने भी सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा था,

मर्सल सर्टीफाइड है. इसे फिर से सेंसर न करें. विरोध की आवाज पर तार्किक प्रतिक्रिया दें. आलोचनाओं को चुप न कराएं. जब भारत बोलेगा, तभी तो चमकेगा.

फिल्म के जिस सीन की वजह से इतना बवाल हुआ है. वो लगातार ट्विटर पर रि-ट्वीट हो रहा है. यहां देखिए वो सीन.

फिल्म में एक्टर विजय कह रहे हैं,

सिंगापुर में 7 प्रतिशत जीएसटी है, फिर भी वहां मुफ्त मेडिकल सुविधाएं हैं. जबकि भारत में दवाइयों पर 12 प्रतिशत जीएसटी है और अल्कोहल पर कोई जीएसटी नहीं है.

फिल्म के इस सीन का बीजेपी नेता लगातार विरोध कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर कह चुके हैं कि अगर इस सीन से ज्यादा दिक्कत होती है, तो वो सीन हटा भी सकते हैं.

उधर राजनीतिक गलियारे में भी फिल्म के पक्ष में राजनेता उतर आए. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के स्टालिन ने फिल्म का बचाव किया है.

विवादों के बीच कमाई 100 करोड़ के पार

फिल्म ने पहले ही दिन 43. 3 करोड़ कमा लिए थे. इसके बाद 3 दिन में ही 'मर्सल' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. पहले दिन के कलेक्शन के मामले में तो 'मर्सल' ने सुपरस्टार रजनीकांत की 'कबाली' को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×