एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शाबाश मिठू' (Shabaash Mithu) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ये कहानी है भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर मिताली राज की. कैसे एक आम लड़की देश में इतिहास रचने वाली क्रिकेटर बनी. मिताली की कहानी अब बडे़ पर्दे पर दिखाई जाएगी. मिताली ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर और इसके दमदार डायलॉग और सोशल मीडिया पर ट्रेलर की क्या है चर्चा.
शाबाश मिठू के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक कोच ने एक आम लड़की की काबिलियत को पहचान कर उसे दुनिया का टॉप क्लास क्रिकेटर बनाया. शाबाश मिठू में कोच का किरदार एक्टर विजय राज निभा रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्रिकेट बोर्ड, घर और ट्रेनिंग कैंप में आई मुश्किलों का सामना करते हुए सफलता का गर्दा उड़ा दिया.
इस फिल्म में मिताली का किरदार तापसी पन्नू निभा रही हैं, तो वहीं कोच का किरदार एक्टर विजय राज. फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. चलिए देखते हैं कुछ चुनिंदा डायलॉग
मैं आठ साल की थी जब किसी ने यह सपना दिखाया था कि 'मैन इन ब्लू' की तरह हमारी भी एक टीम होगी 'विमेन इन ब्लू'

ऐ इंग्लिश मीडियम तू क्या एलिजाबेथ के घर से आई है

शाबाश मिठू डायलॉग
Quint Hindi
शक्ल अच्छी है तेरी, शादी बना, बच्चे बना, यहां कहां फस गई रे तू

शाबाश मिठू डायलॉग
Quint Hindi
ये मैदान देख लें, ये भी जिंदगी की तरह है, यहां सारे दर्द छोटे हैं. बस खेलना बड़ा है

शाबाश मिठू डायलॉग
Quint Hindi
सर हमारे बहुत बेसिक नीड्स हैं, मून मैचेज, ट्रैवल फैसिलिटी, हमारे अपने नाम के कपड़े. सर हमारी भी तो कोई पहचान है

शाबाश मिठू डायलॉग
Quint Hindi
ऐसा खेल कर दिखाएंगे की हमारी पहचान कोई भूल ना पाए

शाबाश मिठू डायलॉग
Quint Hindi
‘शाबाश मिठु’ के ट्रेलर ने वो पूरा काम कर दिया है जो एक ट्रेलर को करना चाहिए, यानी इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाना. अब देखना है कि पर्दे पर ये कहानी दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाती है.
सोशल मीडिया पर लोगों का क्या है कहना
लोग मिताली राज की इस बायोपिक को बहुत ही दमदार बता रहे हैं. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं: (Twitter Reaction On Shabaash Mithu Trailer). निखिल नाम के यूजर ने लिखा, ये तो बस एक ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.
एक और अन्य यूजर ने लिखा, तापसी पन्नू की एक्टिंग बहुत अच्छी रही है, वह मिताली राज के रोल में बहुत अच्छी हैं
फिल्म क्रिटिक्स रमेश वाला ने कहा, क्रिकेट की दुनिया के महानतम समयों में से एक की कहानी! महान मिताली राज! उसकी आत्मा, उसके जुनून, उसके साहस और उसके सपनों की कहानी को देखें
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)