ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मनोरंजन का कोई धर्म नहीं होना चाहिए', Jawan ट्रेलर लॉन्च पर बोले शाहरुख खान

Shahrukh Khan की फिल्म जवान का ट्रेलर दुबई में बुर्ज खलीफा पर भी रिलीज किया गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान (Sharukh Khan) की फिल्म जवान का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज हुआ. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस में अलग उत्साह देखने मिल रहा है. फिल्म निर्माताओं ने ट्रेलर लॉन्च करने के लिए दुबई (Dubai) की बुर्ज खलीफा (Burj khalifa) में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था. जहां किंग खान (King Khan) को अपने लोकप्रिय गीत जिंदा बंदा की धुन पर नाचते हुए देखा गया और साथ ही उन्होंने फिल्म के बारे में फैंस से बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इवेंट में किंग खान ने कहा, ''हम आपका मनोरंजन करते हैं, मनोरंजन में कोई भाषा, कोई धर्म, कोई जाति, रंग-पंथ का भेद नहीं होना चाहिए. हम सभी को अपने परिवारों, अपने प्रियजनों के साथ मनोरंजन का जश्न मनाने के लिए एक साथ आना चाहिए और यह इस दिशा में हमारा पहला कदम है.''

शाहरुख खान ने यह भी कहा, “हमें इस दुनिया की सबसे बड़ी ताकत को सशक्त बनाने की जरुरत है, जो महिलाएं हैं. इसलिए हमें उन्हें सशक्त बनाना होगा, यह फिल्म उन सभी के बारे में है. इसमें बहुत सारा प्यार, खुशी, एक्शन, ड्रामा, इमोशन होगा."

फिल्म में नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी मेन रोल में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभा रही हैं.

जवान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×