वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा की पहचान की है, जिससे ब्रेन स्ट्रोक का खतरा कम करने में मदद मिल सकती है. दरअसल इससे सिर में ब्लीडिंग कम हो सकती है.
इस दवाई को यूरिया से जुड़े विकारों के इलाज के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है .
पत्रिका ‘ह्यूमन मॉलीक्यूलर जेनेटिक्स' में पब्लिश स्टडी के मुताबिक सोडियम फेनिल ब्यूटीरीक एसिड के इस्तेमाल से मस्तिष्क में रक्तस्राव (ब्लीडिंग) में कमी आ सकती है. हालांकि, इससे आंख या गुर्दे की अनुवांशिक बीमारियों का इलाज नहीं किया जा सकता.
कोलेजन IV में खामी से होती है मस्तिष्क में ब्लीडिंग
कोलेजन IV (Col4) नामक जीन में खामी से मस्तिष्क में ब्लीडिंग होती है, जिससे ब्रेन स्ट्रोक पड़ने का खतरा होता है.
Col4 जीन के क्षरण से आंख, गुर्दे और रक्त वाहिकाओं संबंधी ऐसे रोग हो सकते हैं, जिससे मस्तिष्क में रक्त वाहिकाएं प्रभावित होती हैं और मस्तिष्क में रक्तस्राव हो सकता है, ये बचपन में भी हो सकता है.
ब्रिटेन के मैनचेस्टर और एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पाया कि चूहों के ‘कोलेजन IV’ में भी इसी तरह की खामी होती है और उन्हें भी ऐसी ही बीमारी हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)