ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक, आप कैसे पहचान सकते हैं इसके लक्षण?

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कारगिल में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान सुपरहिट म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ से मशहूर हुए अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) को ब्रेन स्ट्रोक आ गया. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कारगिल से श्रीनगर और फिर मुंबई ले जाया गया, जहां नानावती अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्ट्रोक आखिर है क्या?

स्ट्रोक, जिसे ब्रेन अटैक भी कहते हैं, तब होता है जब मस्तिष्क तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाने वाली ब्लड वैसल (रक्त वाहिकाएं) ब्लॉक हो जाती हैं या फट जाती हैं. ऐसे में दिमाग की कोशिकाएं फंक्शन नहीं कर पातीं या नष्ट होने लगती हैं. इस तरह से उन कोशिकाओं से नियंत्रित होने वाला शरीर का हिस्सा प्रभावित होता है.

स्ट्रोक के लक्षण

  • चेहरे, हाथ या पैर (खासकर शरीर के एक तरफ) अचानक कमजोरी या सुन्न हो जाना
  • अचानक भ्रम, बोलने या कुछ समझने में परेशानी
  • एक या दोनों आंखों से देखने में परेशानी
  • अचानक चलने में परेशानी, चक्कर आना, संतुलन बनाने में दिक्कत या तेज सिरदर्द

स्ट्रोक के चेतावनी संकेतों की पहचान

अगर आपको लगता है कि आपके सामने किसी को स्ट्रोक अटैक पड़ा है, तो इसकी पहचान के लिए F.A.S.T पर ध्यान दें.

  • F. Face drooping: स्माइल करने को कहें. क्या कुछ असामान्य नजर आ रहा है?
  • A. Arm Weakness (बाजुओं में कमजोरी): दोनों हाथ ऊपर उठाने को कहें. क्या एक हाथ नीचे की तरफ जाता लगता है?
  • S. Speech Difficulty: क्या उसे बोलने में तकलीफ हो रही है? उसे कुछ आसान से वाक्य बोलने को कहें. क्या वो ऐसा कर पा रहा है?
  • T. Time to call hospital: वक्त पर हॉस्पिटल पहुंचाने का इंतजाम करें.
0

डॉक्टर्स कहते हैं कि इलाज में देरी होने पर लाखों न्यूरॉन्स क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और मस्तिष्क के अधिकतर कार्य प्रभावित होते हैं. इसलिए रोगी को समय पर हॉस्पिटल ले जाना जरूरी होता है क्योंकि इलाज के लिए कई मेडिकल डिवाइसेज और सुविधाओं की जरूरत होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×