ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना के 1.15 लाख नए मामले, जानिए पिछले 7 दिनों का हाल  

14 राज्यों में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना के नए मामलों में तेजी हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 7 अप्रैल 2021 को पिछले 24 घंटों में 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नये कोरोना केसेज की सूचना दी है.

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,15,736 नए मामले आए हैं, जो अब तक नए मामलों में सबसे बड़ा उछाल है.
इस तरह देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए आंकड़े डराने लगे हैं. इससे पहले 5 अप्रैल को कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे.

बीते 7 दिनों में कोरोना के नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगले चार हफ्ते बहुत नाजुक होंगे.

हर दिन जान गंवाते COVID-19 मरीजों की संख्या

7 अप्रैल 2021 को जारी पिछले 24 घंटों के अपडेट के मुताबिक देश में एक दिन में 630 कोविड रोगियों की मौत के साथ मौतों की कुल संख्या 1,66,177 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्य

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार 6 अप्रैल 2021 को कहा था कि कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 जिलों में से सात महाराष्ट्र में और एक-एक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हैं.

देश में कुल सक्रिय कोविड मामलों में से 58 प्रतिशत महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल मौतों में से 34 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं.

कोरोना के एक्टिव मामलों में पंजाब को पीछे छोड़ यूपी 5वें नंबर पर

कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों वाले पांच राज्यों में पंजाब की जगह अब उत्तर प्रदेश आ गया है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से रात का कर्फ्यू लगाने पर विचार करने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले

रिपोर्ट्स बताती हैं कि सक्रिय मामलों के मामले में भारत अब दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक भारत में 6 अप्रैल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल 6 अप्रैल को टेस्ट किए गए.

वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 8,70,77,474 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×