ADVERTISEMENTREMOVE AD

Health Benefits of walnuts: अखरोट में कई तरह के पोषक तत्व, जानें स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद कैसे

Health Benefits of walnuts: अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है, जो आपके बढ़ते वजन को घटा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Health Benefits of walnuts: अखरोट स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद रहते है, इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं. अखरोट में कई तरह के पोषक तत्व जैसे- विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर और हेल्दी फैट पाए जाते हैं जो आपकी मेमोरी पावर को बूस्ट करता है साथ ही थायराइड जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता हैं. अखरोट खाने से डायबिटीज समेत दिल की बीमारियों में आराम मिलता है, इसके अलावा हृदय के लिए भी अखरोट किसी वरदान से कम नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखरोट खाने के फायदे | Benefits of walnuts

दिल को स्वस्थ रखें

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है, जो आपके बढ़ते वजन को घटा सकता है.

​डायबिटीज कंट्रोल करें

सुबह खाली पेट अखरोट का सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल की जा सकती है. खासतौर पर इसके सेवन से आप टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को कम करता है.

गर्माहट प्रदान करता

अखरोट का शरीर पर थर्मोजेनिक प्रभाव होता है, जो सर्दियों में गर्मी पैदा करता है और गर्माहट का अहसास कराता है.

स्किन हेल्थ को बढ़ावा देता

सर्दियों का मौसम ड्राई और बेजान स्किन का कारण बन सकता है. अखरोट में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो स्किन को न्यूट्रिशन देते हैं, कोलेजन को बढ़ावा देते हैं और स्किन को हर कंडिशन में हेल्दी रखते हैं.

पोषक तत्वों से भरपूर

अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो सर्दियों के दौरान आपको हेल्दी को रखने के लिए बहुत जरूरी हैं.

हड्डियों को मजबूत करें

रोजाना भीखे अखरोट का सेवन करने से हड्डियों और दांतों की मजबूती को बढ़ाई जा सकती है. इसमें मौजूद अल्फा-लिनोलेनिक एसिड हड्डियों की मजबूती को बढ़ा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×