ADVERTISEMENTREMOVE AD

मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस की कमान, गुजरात चुनाव पर होगी बैठक

गुजरात चुनाव : टिकट को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस पैनल की बैठक बुधवार को

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए टिकट को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को पहली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

खड़गे बुधवार को औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। चुनाव आयोग ने अभी विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा नहीं की है।

एक दर्जन से अधिक विधायकों के भाजपा में चले जाने के बाद कांग्रेस नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है। पिछली बार पार्टी ने 77 सीटें जीती थीं, लेकिन दलबदल के कारण उसकी संख्या कम हो गई है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा 25 फीसदी टिकट नए चेहरों को दे सकती है। हालांकि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नामांकन के साथ-साथ नामांकन के लिए उम्मीदवार की जीत पर विचार किया जाएगा।

रविवार शाम वडोदरा में मीडियाकर्मियों के साथ अनौपचारिक बातचीत में शाह ने कहा, दोहराने की कोई निश्चित रणनीति नहीं है, जीतने की क्षमता ही एकमात्र मानदंड है, पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देगा। लेकिन पार्टी कम से कम 25 प्रतिशत नए चेहरों को टिकट देगी।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×