ADVERTISEMENTREMOVE AD

NIA का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार, लश्कर को गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप

NIA अरविंद दिग्विजय नेगी को लश्कर के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गुप्त दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जम्मू, 18 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को अपने पूर्व पुलिस अधीक्षक अरविंद दिग्विजय नेगी को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गुप्त दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि 2011 के आईपीएस बैच में पदोन्नत एक पुलिस अधिकारी नेगी को पिछले साल 6 नवंबर को एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।

यह मामला भारत में आतंकवादी गतिविधियों की योजना और क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के नेटवर्क के प्रसार से संबंधित है।

एनआईए ने इस मामले में पहले छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

जांच के दौरान, शिमला में तैनात एडी नेगी, आईपीएस, एसपी की भूमिका (एनआईए से प्रत्यावर्तित होने के बाद) की पुष्टि की गई और उनके घरों की तलाशी ली गई।

प्रवक्ता ने कहा, यह भी पाया गया कि एनआईए के आधिकारिक गुप्त दस्तावेज ए.डी. नेगी द्वारा एक अन्य आरोपी व्यक्ति को लीक किए गए थे, जो इस मामले में लश्कर का एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×