ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरनाथ यात्रियों से भरी बस रजिस्टर्ड नहीं थी, सुरक्षा में हुई चूक?

मरने वाले सभी श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में पीटीआई के मुताबिक 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस आतंकी हमले में कई जगह सुरक्षा की खामियां भी नजर आ रही हैं, जैसे जिस बस पर हमला हुआ है वो अमरनाथ श्राइन बोर्ड से रजिस्टर्ड नहीं थी. हमले से जुड़ी कुछ खास जानकारी:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रात 8.20 बजे जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में यात्रियों से भरी बस पर हमला हुआ.
  • बालटाल से मीर बाजार की तरफ जा रही बस पर बाइक सवार आतंकियों ने फायरिंग की थी.
  • MHA ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें से 5 महिलाएं हैं.
  • मरने वाले सभी श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले हैं
  • रिपोर्ट के मुताबिक ये बस अमरनाथ श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं थी. रजिस्टर नहीं होने की वजह से बस में बैठे श्रद्धालुओं की कितनी सुरक्षा दी गई थी इस बात की जांच की जा रही है.
  • रजिस्टर्ड नहीं होने के कारण बस के साथ सुरक्षा में पुलिस भी नहीं थी
  • घायलों को श्रीनगर के आर्मी बस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
  • इससे पहले भी अमरनाथ यात्रियों पर हमले हो चुके हैं, सरकार का दावा था कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. फिर भी आतंकी हमले को अंजाम दे गए दहशतगर्द

आतंकवादी हमले से कुछ ही घंटे पहले जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया था. गिरफ्तार व्यक्तियों में मुजफ्फरनगर वासी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल भी शामिल है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने गुजरात से आए अमरनाथ यात्रियों से भरी एक मिनी बस पर हमला किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×