ADVERTISEMENTREMOVE AD

काले झंडों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं: राहुल गांधी

बाढ़ प्रभावित गुजरात के दौरे पर हैं राहुल गांधी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने गुजरात पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे.’

कांग्रेस ने इसे बताया, ओछी, घटिया और अलोकतांत्रिक हरकत

पथराव की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस ने इस घटना को ''बीजेपी के गुंडों'' द्वारा की गयी ''ओछी, घटिया और अलोकतांत्रिक हरकत'' करार दिया है.

यह घटना भारत के गणतांत्रिक संस्कारों, संस्कृति और इतिहास के बिल्कुल विरुद्ध है. अभी कुछ समय पहले राहुल गांधी गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में गये थे. वह धनेरा गांव में लाल चौक से निकल रहे थे. उनकी गाड़ियों पर पत्थरों से केंद्र और बीजेपी शासित राज्य के गुंडों, असामाजिक तत्वों ने घृणात्मक रुप से हमला किया. गाड़ी और उनके कांच टूटे. इस हमले में एसपीजी के एक जवान को हल्की सी चोट आयी है.
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषक मनु सिंघवी

उन्होंने कहा कि यह हमला पूरी तरह से पूर्व नियोजित था और सोच समझकर किया गया. उन्होंने कहा, ''मूल मुद्दा दूसरा है. अकेले बनासकांठा जिले में 70 लोगों की मृत्यु हुई है. बाढ़ का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव इसी इलाके में हुआ है. गुजरात में बाढ़ से 200 लोगों की जान गई है और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस जिले में हजारों लोग बेघर हुए है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पांच-छह दिन तक वहां गये नहीं. उसी प्रदेश से आने वाले प्रधानमंत्री भी वहां नहीं गये.''

सिंघवी ने कहा, ''जब विपक्षी दल का कोई नेता वहां जाने का प्रयास करता है तो देश की संस्कृति ऐसी नहीं है कि हम उस पर पत्थरों से आक्रमण करें. सरकार और बीजेपी को शायद इस बात का इल्म नहीं है कि यह लोकतंत्र की प्रथा के विरुद्ध है.''

उन्होंने कहा कि इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में भर्त्सना की जानी चाहिए. इससे बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा तथा असहिष्णुता पता चलती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी की कार पर हुआ था पथराव

गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पथराव किया गया है. काले झंडे दिखाने पहुंचे लोगों ने पहले नारेबाजी की और फिर कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पत्थरबाजी कर दी. इस हमले में राहुल गांधी को कोई चोट नहीं आई है. हालांकि खबर है कि पत्थरबाजी से राहुल की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान को हल्की चोटें आईं हैं.

इस हमले के लिए कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से हमले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘गुजरात के बनासकाठा में धनेरा लाल चौक पर बीजेपी के ‘गुंडों’ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हमला किया.’

राहुल गांधी शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए गुजरात दौरे पर हैं.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×