यूपी के लखनऊ में आतंकी के खिलाफ जारी ऑपरेशन खत्म हो गया है. यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को करीब 13 घंटे चली मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है. यह संदिग्ध आतंकी मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन धमाके में शामिल बताया जा रहा है. मंगलवार की सुबह हुए इस धमाके में 9 लोग घायल हुए थे.
पुलिस के मुताबिक, आतंकी को जिंदा पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर चुके थे. एटीएस के आईजी ने बताया कि पहले कैमरों में देखने पर ऐसा लग रहा था कि वहां दो आतंकी छिपे हैं, लेकिन अंदर एक ही आतंकी छिपा था. पुलिस अब घर में तलाशी अभियान चला रही है. यूपी एटीएस के मुताबिक आतंकी सैफुल्लाह ISIS के खुरासन माड्यूल का सदस्य था.
अंधेरा होने की वजह से उन्हें शंका थी कि घर में दो आतंकी हो सकते हैं, लेकिन पुलिस को एक ही शव मिला है. पुलिस को घर में से दो हथियार भी मिले हैं.दलजीत चौधरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था)
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को गैस कटर की मदद से मकान की छत भी काटनी पड़ी. इस ऑपरेशन में यूपी पुलिस के साथ 20 कमांडो भी शामिल थे. कमांडो कार्रवाई शाम साढ़े तीन बजे से शुरू हुई थी. शुरू में अधिकारियों की कोशिश थी कि संदिग्ध आतंकी को जिंदा ही पकड़ा जाए, जिससे ट्रेन धमाके के बारे में पूछताछ की जा सके.
डे प्लान के हिसाब से काम करता था आतंकी
लखनऊ के ठाकुरगंज में जिस घर में आतंकी सैफुल्लाह रहता था, उसकी तस्वीरें बेहद हैरान कर देने वाली हैं. एनकाउंटर के बाद जब घर की तलाशी ली गई तो पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का साहित्य बरामद मिला.
घर के जिस कमरे में आतंकी रहता था, उस कमरे की दीवार पर आतंकी ने अपना डे प्लान भी लगा रखा था. इसी डे प्लान के हिसाब से आतंकी दहशत फैलाने की तैयारी करता था.
इस्लामिक स्टेट का सदस्य था मारा गया आतंकी
आतंकी के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा पुलिस को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का झंडा और अन्य वीडियो और पाठ्य सामग्री भी बरामद हुई है.
8 पिस्टल, 650 राउंड के साथ बम बनाने का सामान भी बरामद
आतंकी के पास से 8 पिस्टल, 650 राउंड, चाकू, बम बनाने का सामान, पासपोर्ट, सिम कार्ड्स के अलावा गोल्ड और कैश भी बरामद किया गया है.
यूपी एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) दलजीत चौधरी ने बताया कि पुलिस ने सैफुल्लाह को जिंदा पकड़ने के तमाम प्रयास किए. लेकिन एटीएस की लंबी कार्रवाई में आतंकी मारा गया.
यह पहली बार है, जब इस्लामिक स्टेट ने भारत में घुसकर इस तरह हमला किया है. इससे पहले आईएस के मॉड्यूल्स द्वारा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई बड़े शहरों में आतंकी योजनाएं विफल साबित हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)