ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर,महाराष्ट्र के डॉक्टरों का समर्थन

महाराष्ट्र में विरोध पर सामूहिक छुट्टी पर गए डॉक्टरों के समर्थन में ये फैसला लिया गया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर आज छुट्टी पर रहेंगे. महाराष्ट्र में विरोध पर सामूहिक छुट्टी पर गए डॉक्टरों के समर्थन में ये फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम के अस्पतालों समेत करीब 40 सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे लेकिन जो चिकित्सक आपातकालीन ड्यूटी पर जो रहेंगे, वो काम करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सोलंकी ने कहा कि डॉक्टरों पर हमले की बढती घटनाओं और महाराष्ट्र में अपने सहयोगियों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यह फैसला किया गया. हम डॉक्टरों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के उठाए गए कदम की आलोचना करते हैं.

एफओआरडीए दिल्ली में सभी रेजिडेंट डॉक्टरों का शीर्ष संगठन है. कल एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों ने महाराष्ट्र के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए हेलमेट पहनकर विरोध जताया.


महाराष्ट्र में विरोध पर सामूहिक छुट्टी पर गए डॉक्टरों के समर्थन में ये फैसला लिया गया है.

दरअसल, महाराष्ट्र के डॉक्टरों ने मरीजों के रिश्तेदारों के लगातार बढ़ते हमलों की वजह से विरोध जताने के लिए सामूहिक छुट्टी पर जाने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन ने बुधवार को सख्ती दिखाते हुए 301 रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया था. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक वो काम पर नहीं लौटेंगे.

इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें